मध्य प्रदेशराज्य
राज्यपाल पटेल ने गणतंत्र दिवस कार्यक्रम की व्यवस्थाओं के लिये की बैठक
भोपाल : राज्यपाल मंगुभाई पटेल ने गणतंत्र दिवस के कार्यक्रम की व्यवस्थाओं के लिये राजभवन में समीक्षा बैठक ली। राज्यपाल पटेल ने बताया कि सरकार की कोविड गाइडलाइन के अनुरूप कार्यक्रम के सारे इंतज़ाम किए जाएँ। राज्यपाल पटेल ने कहा कि आजादी के अमृत महोत्सव को ध्यान में रखते हुए गणतंत्र दिवस की व्यवस्थाओं को सुनिश्चित किया जाए।
राज्यपाल के प्रमुख सचिव डी.पी. आहूजा, आयुक्त भोपाल संभाग मालसिंह भयड़िया, भोपाल कलेक्टर अविनाश लवानिया, आयुक्त नगर निगम भोपाल के.वी.एस. चौधरी और अन्य अधिकारी उपस्थित थे।