सूर्यकुमार यादव का अफलातून सिक्स बना चर्चा का विषय, VIDEO देख हैरान हो रहे लोग
नई दिल्ली: भारतीय टीम के सदाबहार बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू के बाद से ही जबर्दस्त लय में नजर आ रहे हैं. साल 2022 में धमाल मचाने के बाद नए साल में भी उनका जलवा जारी है. भारत और श्रीलंका के खिलाफ संपन्न हुए तीन मैचों की टी20 सीरीज के आखिरी मुकाबले में उनका प्रचंड रूप देखने को मिला.
उन्होंने महज 51 गेंदों का सामना करते हुए 112 रनों की नाबाद शतकीय पारी खेली. इस बीच उनके बल्ले से सात चौके एवं नौ बेहतरीन छक्के निकले. इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 219.61 का रहा. मैच के दौरान सूर्यकुमार यादव ने एक ऐसा छक्का जड़ा, जिसे देख हर कोई चकित रह गया. फैंस इस छक्के को ब्लाइंड सिंक्स कह रहे हैं तो कई इसे अफलातून सिक्स बता रहे हैं. श्रीलंकाई टीम के लिए 13वां तेज गेंदबाज दिलशान मदुशंका लेकर आए.
जबर्दस्त अंदाज में बल्लेबाजी कर रहे सूर्यकुमार यादव को मदुशंका ने एक कोण बनाती हुई गेंद ऑफ स्टंप के बाहर फलैट फुलटॉस डाली. यहां यादव ने ऑफ स्टंप के बाहर झुककर सफल करते हुए विकेटकीपर के सिर के उपर से छक्का जड़ दिया. इस दौरान वहां उपस्थित यादव के इस सिक्स को जिसने भी देखा वह एक पल के लिए चकित रह गया. फैंस यादव के इक सिक्स को लगातार सोशल मीडिया पर शेयर कर रहे हैं और उनकी जमकर सराहना कर रहे हैं.
मैक्सवेल और मुनरो के क्लब में शामिल हुए सूर्य: सौराष्ट्र में खेले गए विस्फोटक शतकीय पारी के साथ ही सूर्यकुमार यादव मैक्सवेल और मुनरो जैसे दिग्गज खिलाड़ियों की लिस्ट में शामिल हो गए हैं. दरअसल, टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में सूर्य से पहले केवल तीन बल्लेबाजों ने तीन-तीन शतक लगाए थे. इसमें ग्लेन मैक्सवेल, कॉलिन मुनरो और सबावून डविजी का नाम शामिल था. वहीं तीसरे शतक के बाद वह भी इस खास लिस्ट में शामिल हो गए हैं.
टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में रोहित शर्मा ने लगाए हैं सर्वाधिक शतक: टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में सर्वाधिक शतक लगाने का रिकॉर्ड भारतीय टीम से बाहर चल रहे नियमित कप्तान रोहित शर्मा के नाम दर्ज है. रोहित ने भारतीय टीम के लिए टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में 148 मैच खेलते हुए 140 पारियों में चार शतक लगाए हैं.