इंदौर : राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू मध्य प्रदेश के इंदौर में 17वें प्रवासी भारतीय दिवस सम्मेलन के समापन सत्र में शामिल हुईं। इस दौरान कार्यक्रम में विदेश मंत्री एस. जयशंकर, मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया मौजूद रहें। इस मौके पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने गुयाना के राष्ट्रपति डॉ. मोहम्मद इरफान अली और सूरीनाम के राष्ट्रपति चंद्रिकाप्रसाद संतोखी से मुलाकात की।
इस अवसर पर केंद्रिय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया अपने साथ पूरे विश्व को उठाने का काम प्रवासी भारतीयों ने किया है। 138 करोड़ भारतीयों में 3 करोड़ प्रवासी भारतीय हैं। PM मोदी और विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने सारे देशों के साथ कुटनीतिक संबंध बनाकर प्रवासियों को एक नया सम्मान दिलाया है।
विदेश मंत्री डॉ एस. जयशंकर कहा हमारे प्रवासी भारतीयों ने कई क्षेत्रों में समर्पण और प्रतिबद्धता के असाधारण गुणों का प्रदर्शन करके हमें गौरवान्वित किया है। इस सम्मेलन से यह स्पष्ट है कि भारतीय प्रतिभा, कौशल और प्रथाओं की वैश्विक मांग और बढ़ेगी।
इंदौर में 17वें प्रवासी भारतीय सम्मेलन में मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा भारत का मंत्र है कि धर्म की जय हो, अधर्म का नाश हो, प्राणियों में सद्भावना हो और विश्व का कल्याण हो। विश्व का कल्याण तब होगा जब पर्यावरण बचेगा।