जोशीमठ: जोशीमठ में हो रहे भू-धंसाव को जायजा लेने व प्रभावित परिवारों से मिलने के लिए सीएम पुष्कर सिंह धामी आज सुबह यानी दूसरी बार स्थिति का जायजा ले रहे हैं।
वहीं मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने गुरुवार को जोशीमठ में अपने दिन की शुरुआत नरसिंह मंदिर में भगवान की पूजा अर्चना से की। आपको बता दें कि भू-धंसाव के कारण जोशीमठ में आदि गुरु शंकराचार्य की गद्दी स्थित नृसिंह मंदिर परिसर में दरारें आ गई हैं। सीएम आज मंदिर में हालात का जायजा लेने पहुंचे हैं।
वहीं, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बीती देर रात तक जोशीमठ में राहत शिविर का दौरा किया और वहां रुके लोगों से मिले। मुख्यमंत्री ने वहां की व्यवस्थाओं का भी जायजा लिया। सभी कार्यक्रमों को स्थगित कर जोशीमठ पहुंचे मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि एक-एक पल की रिपोर्ट लेने आया हूं। मेरी पहली चिंता आज सिर्फ जोशीमठ है। सुबह से कई कार्यक्रम लगे थे। लेकिन उन्हें लगा कि इस संकट की घड़ी में प्रभावित परिवारों के साथ रहना चाहिए।
इस बीच, बुधवार को जोशीमठ में 18 और लोगों को अस्थायी राहत केंद्रों में भेजा गया। चमोली में आपदा प्रबंधन अथॉरिटी ने कहा कि जोशीमठ में खतरे के क्षेत्र से अब तक कुल 145 परिवारों को निकाला गया है। 700 से ज्यादा घरों को असुरक्षित घोषित किया गया है।