मकर संक्रांति पर स्वामी विवेकानंद की प्रतिमा पर ड्रोन से होगी पुष्पवर्षा, 400 दीपों से होगी ज्योति प्रज्ज्वलित
कोटा : कर्मयोगी सेवा संस्थान के तत्वावधान में 12 से 15 जनवरी तक चार दिवसीय मकर संक्रांति महोत्सव आयोजित किया जाएगा। संस्थापक अध्यक्ष राजाराम जैन कर्मयोगी तथा संयोजिका अलका दुलारी जैन कर्मयोगी ने बताया की 12 जनवरी को विवेकानंद जयंती पर शाम 6 बजे स्वामी विवेकानंद चौराहा नयापुरा स्थित प्रतिमा पर ड्रोन से पुष्प वर्षा की जाएगी। इस दौरान चारों दिशाओं को रोशन करने वाले चार बत्ती के स्पेशल सौ दीपों द्वारा 400 ज्योति प्रज्ज्वलित की जाएगी। इसी दिन विवेकानंद के सम्मान में शाम 4 से 7 बजे तक कलाकारों द्वारा नगाड़ा और शहनाई वादन होगा।
उन्होंने बताया कि 13 जनवरी को जिला कलेक्ट्रेट पर सुबह 11 बजे 3 भिक्षावृत्ति करने वाले दिव्यांग असहायों को रोजगार से जोड़ने की पहल की जाएगी। जिन्हें जिला कलेक्टर द्वारा माला पहनाकर मुख्य धारा से जुड़ने पर अभिनंदन किया जाएगा। वहीं रोजगार के लिए सामग्री भी उपलब्ध कराई जाएगी।
महोत्सव के तहत 14 जनवरी को शाम 6 से 8 बजे तक नयापुरा पुलिया के नीचे और चंबल रिवर फ्रंट के प्रवेश द्वार के पास असहाय और जरूरतमंद परिवारों से भेंटकर सम्मानजनक जीवन जीने के लिए प्रेरित किया जाएगा। इस दौरान यहां गुजर बसर कर रहे लोगों में छिपी प्रतिभा को उजागर करते हुए उनके द्वारा सांस्कृतिक प्रस्तुतियां भी दी जाएंगी।
इस अवसर पर सामाजिक न्याय व अधिकारिता विभाग के उपनिदेशक ओमप्रकाश तोषनीवाल एवं समाजसेवी गोविंद नारायण अग्रवाल द्वारा इन प्रतिभाओं को पुरस्कार स्वरूप गर्म कंबल, पानी की कैन व बोतल का वितरण किया जाएगा। कर्मयोगी ने बताया कि 15 जनवरी को दोपहर 12 बजे महोत्सव का समापन होगा। इस दौरान 100 महिलाओं को साड़ियां, सुहाग चूड़ा, 250 ग्राम तिल्ली के लड्डू का वितरण किया जाएगा।