पंजाब
सिविल अस्पताल फिर बना जंग का मैदान, मेडिकल करवाने आए लोग हुए आमने-सामने
लुधियाना: सिविल अस्पताल में पुलिस की सख्ती के बावजूद मेडिकल करवाने आने वाले पक्ष आमने सामने हो रहे हैं। शुक्रवार को भी ऐसा ही देखने को मिला जब मेडिकल करवाने आए 2 पक्ष भिड़ गए।
सूचना के बाद सिविल अस्पताल चौकी की पुलिस और थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई। इसी दौरान काफी देर तक हंगामा होता रहा। फिर पुलिस ने पहुंचकर मामला शांत करवाया। यह भी बताया जा रहा है कि इसके बाद अन्य जगह से मेडिकल करवाने के लिए आए थे। वे पक्ष भी आमने-सामने हो गए थे। हालांकि, इस दौरान बड़ा हंगामा नहीं हुआ।