पंजाब

सेंट्रल जेल से लावारिस मिली हजारों नशीली गोलियां व जर्दे के पैकेट, मामला दर्ज

लुधियाना: लुधियाना की सेंट्रल जेल से हजारों की संख्या में नशीली गोलियां व जर्दे के पैकेट लावारिस हालत में मिलने पर पुलिस ने सहायक सुपरिटेंडेंट कश्मीरी लाल की शिकायत पर अज्ञात के विरुद्ध एनडीपीएस व प्रिजन एक्ट की धारा के अंतर्गत मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है।

कश्मीरी लाल ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि ड्यूटी पर तैनात हेड वार्डन दविंदर सिंह को अहाते के अंदर लावारिस पैकेट मिला। इसमें 1450 संतरी रंग की गोलियां व वार्डन मदनलाल को बैरक नंबर 5 के परिसर से 498 संतरी रंग की गोलियां, 92 पैकेट जर्दे की पुड़ियों के लावारिस हालत में मिले। पत्र के आधार पर पुलिस जांच अधिकारी रजिंदर सिंह ने विभिन्न धाराओं के अंतर्गत मामला दर्ज कर लिया है।

Related Articles

Back to top button