UP : बारात में डांस करते हुए दूल्हे के दोस्त को आया अटैक, मातम में बदला शादी समारोह
कानपुर : दोस्त की शादी में रीवा गए कानपुर के युवक की बारात के दौरान नाचते वक्त अटैक आने से मौत हो गई। शादी की खुशियां मातम में बदल गईं। घटना का वीडियो वायरल होने के बाद हड़कंप मच गया। फिलहाल मौत की वजह दिल का दौरा माना जा रहा है। हालांकि पुलिस को अभी भी पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार है।
रीवा में अमरदीप पैलेस में बारात आई थी। इसमें शामिल होने के लिए दूल्हे का दोस्त एजी आवास विकास कॉलोनी हंसपुरम निवासी 32 साल का अभय सचान भी आया था। मंगलवार रात करीब 12 बजे बाराती नाचते गाते मैरिज गार्डेन जा रहे थे। दूल्हा घोड़ी पर बैठा था और कड़ाके की सर्दी के बीच सभी बैंडबाजे की धुन पर नाच रहे थे। अचानक नाचते-नाचते अभय जमीन पर गिर गया। आनन-फानन में उसे संजय गांधी मेमोरियल हॉस्पिटल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
घटना का वीडियो वायरल होने के बाद खुलासा हुआ। सूचना मिलने पर अभय के परिजन भी रीवा पहुंच गए। वहीं, शव का पोस्टमार्टम करा परिजनों को सौंप दिया गया। डेढ़ मिनट के वीडियो में अभय कोट-पैंट पहने और सिर पर पगड़ी पहने नजर आ रहा है। शुरुआत से आखिरी तक नाचते नजर आया। बैंड की धुन पर डांस करते हुए आगे बढ़ा और सबके बीच गिर पड़ा। इसके बाद बाराती उसे उठाने की कोशिश करते रहे पर दोबारा उठ नहीं सका।