नई दिल्ली। आतंकी संगठन आईएसआईए से जु़ड़ने की योजना बना रहे चार भारतीय नागरिकों को सीरिया ने गिरफ्तार किया है। यह जानकारी सीरिया के उप प्रधानमंत्री वालिद अल मुआउलम ने दी।
सीरिया के विदेश मंत्री की भी जिम्मेदारी निभा रहे वालिद ने बताया ये नवयुवक जॉर्डन के रास्ते घुसे थे और चारों को आईएसआईएस से जुड़ने से पहले गिरफ्तार कर लिया गया। सभी दामासकस जेल में बंद है।
उन्होंने कहा कि हमने इस बारे में भारतीय पदाधिकारियों को जानकारी दे दी है। उन्होंने बताया कि आतंकवाद विरोधी अभियान और खुफिया सुचनाओं के आदान प्रदान को लेकर उन्होंने भारत दौरा किया है।
बता दें कि भारत युवाओं को आतंकी संगठनों में शामिल होने से रोकने का प्रयास कर रहा है। ऐसे में इस घटनाक्रम को महत्वपूर्ण माना जा रहा है।
इस दौरान वालिद ने उन 39 भारतीयों की रिहाई में असमर्थता जताई, जिन्हे 2014 में इराक के शहर मोसुल से आईएआईएस ने बंधक बनाया था।