पिता की मौत की खबर सुनकर सदमे में बेटी ने कुएं में कूदकर की खुदकुशी

अशोकनगर. मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के अशोकनगर (Ashoknagar) जिले में पिता की मौत की खबर सुनकर 11 साल की एक लड़की ने कथित तौर पर कुंए में कूदकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी। एक अधिकारी ने बताया कि घटना शुक्रवार को अशोकनगर देहात थाना क्षेत्र के बरखेड़ा जागीर गांव में हुई।
देहात थाना के सहायक उप निरीक्षक (एएसआई) पहलवान चौहान ने बताया कि बरखेड़ा जागीर गांव निवासी रामबाबू धाकड़ को शुक्रवार सुबह सीने में दर्द की शिकायत हुई, जिसके बाद परिजन उसे जिला अस्पताल ले गए। उन्होंने कहा कि अस्पताल पहुंचने पर डॉक्टरों ने धाकड़ को मृत घोषित कर दिया।
चौहान के मुताबिक, परिजनों द्वारा फोन पर धाकड़ की मौत की सूचना दिए जाने के बाद उसकी 11 साल की बेटी घर से निकल गई और वापस नहीं आई। उन्होंने बताया कि तलाश करने पर बच्ची का शव एक कुएं में मिला। पुलिस मामला दर्ज कर घटना की जांच कर रही है।