स्पोर्ट्स
ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर डेविड वॉर्नर के घर आई नन्हीं परी
![](https://dastaktimes.org/wp-content/uploads/2016/01/hurry-1452680550.jpg)
![devid-1452746973](http://dastaktimes.org/wp-content/uploads/2016/01/devid-1452746973-300x214.jpg)
29 वर्षीय वॉर्नर ने सोशल नेटवर्किंग साइट इंस्टाग्राम पर बेटी के साथ अपने फोटो डालते हुए इस बात की जानकारी दी। वॉर्नर ने इस बेटी का नाम इंडी रे रखा है।
उन्होंने लिखा ”कैंडिस और मैंने आज सुबह खूबसूरत इंडी रे वॉर्नर का इस दुनिया में स्वागत किया। मां और बेटी पूरी तरह स्वस्थ हैं। बेटी इवी अपनी छोटी बहन से मिलकर बहुत खुश है।”
डेविड और कैंडिस को दूसरी बेटी हुई है। उनकी पहली बेटी 18 महीने की हो गई है जिसका नाम इवी मेई है। वार्नर अपनी दूसरी बेटी के जन्म के चलते भारत के खिलाफ वनडे सीरीज से कुछ मैचों से हट गए हैं।
वे परिजनों के साथ कुछ समय बिताएंगे और कैनबरा में 20 जनवरी को होने वाले चौथे मुकाबले के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम के साथ जुड़ेंगे। वह भारत के खिलाफ पहले वनडे में भी खेले थे। वॉर्नर की कुछ मैचों के लिए अनुपलब्धता के चलते उस्मान ख्वाजा को दो मैचों के लिए टीम में शामिल किया गया है।