व्यापार

शादी के सीजन में सोना चांदी के भाव आसमान पर, खरीदारी से पहले जान लें लेटेस्ट कीमत

वाराणसी: शादी विवाह के शुभ मुहूर्त का दौर जारी है. बैंड बाजा और बारात के इस सीजन में सोना चांदी के भाव आसमान पर है. इस तेजी के बीच अच्छी खबर ये है कि सोना चांदी के भाव थोड़ा टूटने के बाद रविवार (22 जनवरी) से ठहर गए है. बता दें कि सोने चांदी की कीमत हर दिन उत्पाद शुल्क, मेकिंग चार्ज के कारण घटता बढ़ता रहता है.

सर्राफा बाजार में 23 जनवरी को सोने की कीमत स्थिर रही. सोमवार को बाजार में 22 कैरेट 10 ग्राम सोने की कीमत 53350 रुपये रही. इसके पहले 22 जनवरी को भी सोने का यही भाव था.बात 21 जनवरी की करें तो उसकी कीमत 53450 रुपये थी. इसके पहले इसकी कीमत 53100 रुपये थी. 19 जनवरी को भी सोने का यही भाव था.वहीं 18 जनवरी को इसकी कीमत 53300 रुपये थी.

कैरेट के अलावा बात यदि 24 कैरेट शुद्ध सोने की करें तो 23 जनवरी को इसकी कीमत 58710 रुपये प्रति 10 ग्राम रही. सर्राफा व्यापारी विश्वजीत वर्मा ने बताया कि वेडिंग सीजन के बीच सोने चांदी का भाव सातवें आसमान पर है फिर भी बाजार में खरीदारों की भीड़ है. हालांकि सोने चांदी के भाव में ये तेजी कुछ दिन और बनी रहेगी क्योंकि लगातार आगे वेडिंग सीजन के दौर चलेगा.

सोने के अलावा सर्राफा बाजार में बात चांदी के कीमत की करें तो उसकी कीमत भी सोमवार को स्थिर रही. बाजार में चांदी भाव 74300 रुपये प्रति किलो रहा. इसके पहले 22 जनवरी को भी इसकी यही कीमत थी. वहीं 21 जनवरी को इसका भाव 74500 रुपये था. इसके पहले 20 जनवरी को इसकी कीमत 73500 रुपये थी. वहीं 19 जनवरी को इसकी कीमत 74800 रुपये प्रति किलो थी.इसके पहले 18 जनवरी को इसकी कीमत 75800 रुपये प्रति किलो थी. 17 जनवरी को भी चांदी का यही भाव था. इसके पहले 16 जनवरी को इसकी कीमत 75 हजार रुपये प्रति किलो थी.

Related Articles

Back to top button