अन्तर्राष्ट्रीय
इस्राइल में सरकार के खिलाफ सड़कों पर उतरे लाखों लोग, नए कानून के प्रस्ताव के खिलाफ प्रदर्शन
तेल अवीव : इस्राइल में सुप्रीम कोर्ट के अधिकारों को नियंत्रित करने वाले नए कानून के प्रस्ताव का विरोध जारी है। शनिवार को एक लाख से अधिक लोग इसके खिलाफ तेल अवीव की सड़कों पर उतर आए। यरुशलम, हाइफा, बेर्शेबा और हर्जलिया समेत देश के कई शहरों में हजारों लोगों ने ऐसी रैलियां निकालीं।
बीते हफ्ते भी तेल अवीव में ऐसे रैली में करीब 80 हजार लोग शामिल हुए थे। दरअसल, नए कानून से इस्राइली सरकार को सुप्रीम कोर्ट के फैसले को पलटने का अधिकार मिल जाएगा। उधर, सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर नेतन्याहू ने अपने गृह व स्वास्थ्य मंत्री आरयेह डेरी को पद से हटा दिया है। सुप्रीम कोर्ट ने कर संबंधी मामले में उन्हें दोषी मानते हुए पद से हटाने का आदेश दिया था।