पंजाब

भांजी का जन्मदिन मना कर घर जा रहे मामा के साथ घटा हादसा, मौके पर हुई मौत

जालंधर: न्यू शहीद बाबू लाभ सिंह नगर, बस्ती बावा खेल में भांजी का जन्मदिन मना कर अपने घर जा रहे मामे की सड़क हादसे की मौत हो गई। मृतक की पहचान समीर कोहली पुत्र राज कुमार कोहली निवासी शिवराजगढ़, नजदीक पंजपीर, थाना नंबर 3 जालंधर के तौर पर हुई है।

जानकारी देते थाना 2 के एस.एच.ओ. गुरप्रीत सिंह ने बताया कि पुलिस द्वारा मृतक की बहन शिवानी महाजन और जीजा विकास महाजन को साथ लेकर सी.सी.टी.वी. कैमरे की फुटेज चैक की गई तो पता चला कि गुलाब देवी रोड मस्जिद के नजदीक समीर का मोटरसाइकिल अचानक स्लिप हो जाने के कारण वह फुटपाथ से जा टकराया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।

थाना इंचार्ज ने कहा कि मृतक की बहन शिवानी ने पुलिस को दिए बयानों में अपने भाई की मौत के लिए किसी को भी जिम्मेदार न ठहराते हुए कहा कि अचानक नोटरसाइकिल स्लिप हो जाने से उसके भाई की मैत हुई है और वह किसी भी तरह की कानूनी कार्रवाई नहीं करवाना चाहते। एस.एच.ओ. गुरप्रीत सिंह ने कहा कि पुलिस ने अपनी बनती कार्रवाई पूरी करके मृतक समीर का शव परिजनों को सौंप दिया है।

Related Articles

Back to top button