शादियों के सीजन में सोना खरीदने वालों के लिए बुरी खबर, रिकॉर्ड हाई पर पहुंचा गोल्ड
नई दिल्ली : शादियों के सीजन में सोना खरीदने वालों के लिए बुरी खबर है। भारत में सोने का भाव आज एक नई ऊंचाई पर पहुंच गया है। एमसीएक्स पर 3 फरवरी का सोने का वायदा भाव अब ऑल टाइम हाई 57054 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया है। वहीं, चांदी का 3 मार्च का वायदा भाव उछाल के साथ 68341 रुपये प्रति किलो पर है।
आज शुरुआती सत्र में कॉमेक्स गोल्ड करीब 0.40% की बढ़त के साथ $1936 प्रति औंस के करीब कारोबार कर रहा है। सोमवार को भी गोल्ड जबरदस्त उछाल देखने को मिला था। इस उछाल के पीछे मजबूत अमेरिकी डॉलर, रूस-यूक्रेन संकट, ब्याज दरें, महंगाई और केंद्रीय बैंकों की खरीदारी है।
बता दें सोमवार को सर्राफा बाजारों में 24 कैरेट गोल्ड 57044 रुपये पर बंद हुआ था, जो रिकॉर्ड हाजिर भाव 57050 रुपये से थोड़ा कम है। आज सर्राफा बाजार में भी उछाल देखने को मिल सकता है। सोना आज यहां भी एक नए ऑल टाइम हाई पर खुल सकता है।