विराट कोहली के टी20 टीम में ना होने पर कोच राहुल द्रविड़ ने दी सफाई, कह दी ये बात
नई दिल्ली : टीम इंडिया के मुख्य कोच राहुल द्रविड़ ने यह स्पष्ट किया है कि विराट कोहली को टीम 20 टीम से आराम दिया गया है ना कि बाहर किया गाय है। न्यूजीलैंड के खिलाफ तीसरे वनडे से पहले सोमवार को हुई प्रेस कॉन्फ्रेंस में राहुल द्रविड़ से विराट कोहली की टी20 टीम से गैरमौजूदगी पर सवाल किया गया। द्रविड़ से पूछा गया कि पिछले साल तक कोहली की टी20 टीम में जगह पर सवाल था, लेकिन आईसीसी ने उन्हें आज अपनी मेंस टी20 टीम ऑफ द ईयर 2022 में शामिल किया है। लेकिन फिर भी कोहली भारतीय टी20 टीम का हिस्सा नहीं है। इस सवाल का जवाब देते हुए द्रविड़ ने समझाया कि कोहली को T20I से ब्रेक दिया गया है क्योंकि टीम प्रबंधन कुछ व्हाइट-बॉल टूर्नामेंटों को प्राथमिकता दे रहा है।
बता दें, साल 2022 में क्रिकेट के सबसे छोटे फॉर्मेट में धमाल मचाने वाले विराट कोहली ने इस साल एक भी टी20 मैच नहीं खेला है। श्रीलंका के खिलाफ तीन मैच की टी20 सीरीज के बाद उन्हें न्यूजीलैंड के खिलाफ भी इतने मैचों की सीरीज से आराम दिया गया है। राहुल द्रविड़ ने कहा ‘कुछ निश्चित प्राथमिकताएँ हैं जो हमें समय के विशेष चरणों में कुछ सफेद गेंद वाले टूर्नामेंटों को देने की आवश्यकता है। जिस मात्रा में हम क्रिकेट खेल रहे हैं – बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी और विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप – कुछ निश्चित सफेद गेंद के टूर्नामेंट हैं जिन्हें हमें प्राथमिकता देनी होगी।’
उन्होंने आगे कहा, ‘टी20 विश्व कप के बाद प्राथमिकता ये छह (वनडे) मैच रहे हैं और विराट ने ये सभी छह मैच खेले हैं। अगले हफ्ते जब तक हम कुछ टी20 क्रिकेट खेलेंगे, उन्हें रोहित और एक या दो अन्य लोगों के साथ आराम मिलेगा। वे 2 तारीख को तरोताजा होकर आएंगे और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलने से पहले हमारे पास एक अच्छा सप्ताह का शिविर है। इसलिए हमें कुछ प्रारूपों को प्राथमिकता देनी होगी।’ बता दें, न्यूजीलैंड के बाद भारत को ऑस्ट्रेलिया की मेजबानी करनी है। ऑस्ट्रेलिया के भारत दौरे का आगाज 9 फरवरी से होने जा रहा है। इस दौरे पर कंगारू टीम चार टेस्ट के अलावा तीन मैच की वनडे सीरीज खेलेगी।