उप्र के गांवों को अब 12 घंटे बिजली आपूर्ति
लखनऊ (दस्तक ब्यूरो)। उत्तर प्रदेश की समाजवादी पार्टी(सपा) सरकार लोकसभा चुनाव के मद्देनजर गांवों को ज्यादा आपूर्ति कर किसानों को खुश करने की कोशिश में जुट गई है। राज्य सरकार ने एक जनवरी से ग्रामीण इलाकों में 12 घंटे बिजली आपूर्ति सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं। उत्तर प्रदेश पावर कापोर्रेशन के प्रबंध निदेशक ए.पी. मिश्रा ने बताया कि गांवों को अब 12 घंटे बिजली दी जाएगी। इसमें से पांच घंटे बिजली दिन में और सात घंटे रात में दी जाएगी। सूत्रों के मुताबिक जनवरी के अंत तक आपूर्ति 14 घंटे भी की जा सकती है। बिजली की कमी के चलते अब तक गांवों को बमुश्किल दस घंटे ही बिजली आपूर्ति का शेड्यूल था। गांवों को पांच घंटे दिन व पांच घंटे रात में बिजली दी जाती रही है। कहा जा रहा है कि गांवों में कम बिजली आपूर्ति से रबी की सिंचाई प्रभावित होने के कारण किसानों की नाराजगी से बचने के लिए मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने गांवों को बिजली की आपूर्ति बढ़ाने के आदेश दिए हैं। इसके बाद अब पॉवर कापोर्रेशन प्रबंधन ने गांवों को 12 घंटे बिजली आपूर्ति का शेड्यूल बनाया है। मिश्रा ने बताया कि गांवों को दस घंटे बिजली देने पर 2० करोड़ यूनिट बिजली की जरूरत होती है। 12 घंटे बिजली देने पर बिजली की मांग बढ़कर 21 करोड़ यूनिट होने का अनुमान है। मिश्रा ने बताया कि राष्ट्रीय विद्युत ताप निगम (एनटीपीसी) से एक हजार मेगावाट अतिरिक्त बिजली खरीदी जा रही है।