जोधपुर : बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ सप्ताह के अन्तर्गत जिला प्रशासन एवं महिला अधिकारिता द्वारा मंगलवार को राष्ट्रीय बालिका दिवस का जिला स्तरीय कार्यक्रम राजीव गांधी भारत निर्माण सेवा केन्द्र में महिला एवं बाल विकास विभाग की उप निदेशक प्रियंका विश्नोई के मुख्य आतिथ्य में आयोजित हुआ। इसमें बालिकाओं सहित कुल 60 प्रतिभागियों ने भाग लिया।
उपनिदेशक श्रीमती प्रियंका विश्नोई ने बालिकाओं को सुनहरे भविष्य के लिए निष्ठा और लगन के साथ कड़ी मेहनत करने का आह्वान किया। महिला अधिकारिता विभाग के उपनिदेशक फरसाराम विश्नोई ने बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, बालिका व महिला सशक्तिकरण संबंधी योजनाओं, कार्यक्रमों व कानूनों की जानकारी दी तथा सामाजिक बुराईयों को खत्म कर बालिकाओं व महिलाओं को गौरवपूर्ण स्थान प्रदान करने की अपील की। जिला कार्यक्रम प्रबंधक (वर्ल्ड विज़न इंडिया) श्री जितेन्द्र गोरे, समाजसेवी श्रीमती किरण गौड़ आदि विचार रखे।
इस दौरान बालक-बालिकाओं द्वारा महिला मुद्दों पर आधारित पोस्टर, रंगोली एवं स्लोगन के माध्यम से प्रस्तुति देते हुए बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ व महिला सशक्तिकरण का संदेश दिया गया। कार्यक्रम में पोस्टर, स्लोगन एवं रंगोली प्रतियोगिताएँ आयोजित करवायी गयी। इनमें विजेताओं को नकद पुरस्कार प्रदान किये गये।
इस अवसर पर खेलकूद, शिक्षा, सामाजिक उत्थान एवं समुदाय में सकारात्मक परिवर्तन हेतु उल्लेखनीय कार्य करने वाली महिलाओं एवं बालिकाओं को सम्मानित किया गया। जिला स्तर पर वन स्टॉप सेण्टर परिसर में बेटी के नाम पौधारोपण किया गया। राष्ट्रीय बालिका दिवस सप्ताह की गतिविधियों पर प्रतिवेदन प्रस्तुत कर सप्ताह में हुए कार्यो की जानकारी दी गई। कार्यक्रम का संचालन एवं आभार प्रदर्शन महिला अधिकारिता विभाग की संरक्षण अधिकारी सुश्री सुनीता ने किया। इसी तरह जिले की समस्त पंचायत समितियों में प्रचेता/सुपरवाईजर (महिला अधिकारिता) द्वारा ब्लॉक स्तरीय राष्ट्रीय बालिका दिवस कार्यक्रम आयोजित कर विभिन्न गतिविधियां की गई।
कार्यक्रम में वनस्टॉप सेण्टर प्रबंधक श्रीमती निशा गौड़, श्रीमती राधा गौड़, महिला अधिकारिता सुपरवाईजर श्रीमती पल्लवी कुल्हरी, इंदिरा महिला शक्ति केन्द्र एंव विभाग के अन्य कार्मिक उपस्थित रहे।