कलयुगी पिता ने फावड़े से काटकर मासूम बेटे के कर दिए तीन टुकड़े, कहा- आगे पछताना पड़ता, इसलिए कर दी हत्या
लखनऊ: उत्तर प्रदेश के फतेहपुर में बुधवार देर शाम एक निर्मम पिता ने अपने मासूम बेटे की फावड़े से काटकर तीन टुकड़े कर दिए। पति की करतूत देख बौखलाई पत्नी ने उस पर खुरफी के हमलाकर लहूलुहान कर दिया। पुलिस ने आरोपित को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं पत्नी की तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज की गई है। पुलिस पूछताछ कर रही है।
ये घटना हुसैनगंज थाना क्षेत्र के सुहाईबाग का है। चंद्रकिशोर लोधी लुधियाना में प्राइवेट नौकरी करता है। 15 दिन पहले वह घर आया। पुलिस ने बताया कि शाम साढ़े सात बजे चंद्रकिशोर अपने तीन साल के इकलौते बेटे राज को लेकर खेतों की ओर गया। उस समय चंद्रकिशोर बेहद नशे में था। कुछ देर तक वापस नहीं आने पर पत्नी भी खेत की ओर पहुंच गई। वहां उसने बेटे का शव तीन टुकड़ों में पड़ा देखा तो सन्न रह गई। गुस्से में उसने पति पर खुरपी से ताबड़तोड़ वार कर दिया, जिसे वह घायल हो गया। घटना से गांव में हड़कंप मच गया।
हत्या की सूचना पर गांव पहुंची पुलिस ने आरोपित पिता को पकड़ कर अस्पताल पहुंचाया। वहीं इस मामले में एसएचओ हुसैनगंज राजेन्द्र सिंह ने बताया कि युवक नशे की आदी है। बच्चे का शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। रिपोर्ट दर्ज कर जांच की जा रही है। पुलिस ने बताया कि आरोपी के एक बेटा और एक बेटी थी। उसकी पत्नी बच्चों के साथ घर पर रहती थी। बाहर से लौटने के बाद वह उखड़ा सा रहता था। पूछताछ के दौरान उसने सिर्फ ये बताया कि आगे पछताना पड़ता इसलिए बेटे को मार डाला।