अभिनेत्री सोनम कपूर ने बेंगलूरु की सुभाषिनी वसंथ को सम्मानित किया ‘नीरजा भनोट अवार्ड’ से
आपको बता दे कि इस कार्यक्रम में सोनम मुख्यातिथि थी, तो डायरेक्टर राम माधवानी और निर्माता अतुल कासबेकर गेस्ट ऑफ ऑनर के तौर पर मौजूद थे।
यह अवार्ड 1990 में बहादुर सीनियर फ्लाइट पर्सर नीरजा भनोट की याद में रखा गया है। इस अवार्ड को ‘द नीरजा भनोट पैन एम ट्रस्ट ऑफ इंडिया’ देती है।
यह अवार्ड हर साल किसी महिला को सामाजिक अन्याय का सामना धैर्य और एकाग्रता के लिए दिया जाता है। गौरतलब है कि 1986 में कुछ आतंकवादियों ने ‘पैन एम 73 प्लेन’ को अगुवा कर लिया था।
नीरजा भी उस प्लेन में थी। उसने अपनी सूझ बुझ से सभी की जान बचाई थी। सोनम कपूर की फिल्म की टीम के साथ नीरजा भनोट के भाई भी साथ होंगे।
गौरतलब है कि सोनम कपूर की अपकमिंग फिल्म ‘नीरजा’ जल्द ही 9 फरवरी को रिलीज होने वाली है। ये फिल्म बहादुर नीरजा भनोट के जीवन पर आधारित है। इस फिल्म में सोनम लीड किरदार में है।