गुड़गांव. हरियाणा देश की राजधानी दिल्ली के बाराखंभा इलाके में पाकिस्तानी एअर लाइंस के दफ्तर में तोड़फो़ड़ की गई है. बताया जा रहा है कि ये तोड़फोड़ हिंदू सेना के कार्यकर्ताओं ने की है.
इस मामले में इस संगठन के मुखिया विष्णु गुप्ता का नाम सामने आ रहा है जो इससे पहले भी इस तरह की घटनाओं को अंजाम दे चुका है. फिलहाल मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थिति को नियंत्रण में ले लिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है. पुलिस ने मौके से एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.
माना जा रहा है कि पठानकोट में एअरफोर्स स्टेशन पर हुए हमले के विरोध में इस घटना को अंजाम दिया गया है. गौरतलब है कि कुछ दिन पहले ही पाकिस्तान से आए जैश-ए -मोहम्मद के आतंकियो ने पठानकोट के एअरफोर्स स्टेशन पर हमला किया था जिसमें 7 जवान शहीद हो गए थे और इस 6 आतंकवादियों को मार गिराया गया था.
इसके बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने फोन पर पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ को फोन कर कड़ी कार्रवाई करने को कहा था. भारत की ओर से इस मामले में आतंकियों के मोबाईल नंबर सहित कई सबूत दिए गए थे. हालांकि पाकिस्तान ने इन मोबाईल नंबरों को नकार दिया है. लेकिन जैश-ए- मोहम्मद के सरगना मसूद अजहर को हिरासत में भी लेने की खबर आ रही है. लेकिन अभी इस खबर की पुष्टि नहीं हो पाई है.