मनोरंजन

‘पठान’ की दीवानगी में पार की हद, दोस्त की पीठ पर बैठ फिल्म देखने पहुंचा दिव्यांग फैन

मुंबई : बॉलीवुड के किंग खान की फिल्म ‘पठान’ बॉक्स ऑफिस पर धूम मचा रही है। शाहरुख खान के फैंस ने फिल्म को सुपरहिट बना दिया है। सिनेमाघरों में फिल्म ‘पठान’ के शो हाउसफुल जा रहे हैं। यह फिल्म महज चार दिनों में 200 करोड़ क्लब में पहुंच गई है। काफी समय बाद किंग खान की पर्दे पर वापसी हुई है। हाल ही में, सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक युवक अपने दिव्यांग दोस्त को ‘पठान’ दिखाने के लिए कंधे पर उठाकर थिएटर तक ले गया।

सोशल मीडिया पर ‘पठान’ के एक फैन का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में नजर आ रहा है कि वह दिव्यांग दोस्त को अपनी पीठ पर लादकर सिनेमा हॉल तक ले गया। ये दोनों लोग ‘पठान’ देखने बिहार से पश्चिम बंगाल आए थे। दोनों ने मालदा के समसी पवन सिनेमा हॉल फिल्म देखी। इस वीडियो को अब तक लाखों व्यूज मिल चुके हैं।

एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा,’ऐसी दीवानगी देखी नहीं कहीं।’ दूसरे यूजर ने लिखा, ‘दिल छू लेने वाला वीडियो।’ एक और यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा, ‘क्या दोस्ती है, भगवान ऐसा दोस्त सभी को दे।’ शाहरुख का क्रेज उनके फैंस पर बरकरार है, जो हर दिन बढ़ता ही जा रहा है। ट्विटर पर वायरल यह वीडियो लोगों के बीच जमकर पसंद किया जा रहा है।

‘पठान’ 25 जनवरी को रिलीज हुई थी। रिलीज होने के साथ ही बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्डतोड़ कमाई कर रही है। दर्शक पिछले चार साल से किंग खान को पर्दे पर देखने का इंतजार कर रहे थे। अब फैंस का इंतजार आखिर खत्म हुआ है। दुनिया भर के दर्शक ‘पठान’ देखने के लिए थिएटर में उमड़ रहे हैं। शाहरुख का क्रेज उनके फैंस के सिर चढ़कर बोल रहा है।

Related Articles

Back to top button