Hockey World Cup में हुआ बुरा हाल, अब कोच ने छोड़ा साथ, पद से दिया इस्तीफा
नई दिल्ली: भारतीय पुरुष हॉकी टीम के कोच ग्राहम रीड ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. उन्होंने हॉकी वर्ल्ड कप 2023 के खत्म होने के एक दिन बाद फेडरेशन के अध्यक्ष और पूर्व दिग्गज खिलाड़ी दिलीप टिर्की को इस्तीफा सौंप दिया. उनके अलावा एनेलिटकल कोच ग्रेग क्लार्क और साइंटिफिक एडवाइजर मिचेल डेविड ने भी सोमवार को अपना इस्तीफा दे दिया. ये सभी अगले महीने के अंत तक अपना नोटिस पीरियड सर्व करेंगे और फिर भारत को अलविदा कह देंगे.
रीड और उनका पूरा स्टाफ साल 2019 में टीम इंडिया में जुड़ा था. रीड और उनके सपोर्टिंग स्टाफ के साथ ही भारत ने 2021 में हुए टोक्यो ओलिंपिक में ब्रॉन्ज मेडल जीता था. इसके अलावा रीड एंड कपंनी कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में भी टीम के साथ थी. यहां भारतीय टीम के हाथ सिल्वर मेडल आया था. साल 2019 में रीड के रहते हुए भारत ने एफआईएच सीरीज फाइनल का खिताब जीता और फिर टोक्यो ओलिंपिक के लिए क्वालिफाई किया.
रीड टोक्यो कि सफलता को हॉकी वर्ल्ड कप में नहीं दोहरा पाए जहां टीम इंडिया क्वार्टरफाइनल में पहुंचने में भी नाकाम रही. उसे नौवें स्थान पर रहकर संतोष करना पड़ा. रीड ने इस प्रदर्शन के बाद ही इस्तीफे का फैसला किया. टीम इंडिया के साथ अपने सफर के बारे में बात करते हुए रीड ने कहा, ‘अब ये समय है कि मैं इस पद से इस्तीफा दूं और फिर अगली मैनेजमेंट को सबकुछ सौंप दूं. भारतीय टीम और हॉकी इंडिया के साथ करना मेरे लिए गौरव का पल था. मैंने इस सफर का हर पल एंजॉय किया. मैं इस टीम को आगे के लिए शुभकामनाएं देता हूं.’
टिर्की और हॉकी इंडिया के महासचिव भोलानाथ सिंह ने टीम के प्रदर्शन पर चर्चा के लिये रीड और अन्य सहयोगी स्टाफ से मुलाकात की थी. इसके बाद ही रीड ने अपना पद छोड़ने का फैसला किया. हॉकी इंडिया के अध्यक्ष दिलपी टिर्की ने रीड और उनके साथियों का इस्तीफा मंजूर करते हुए कहा, ‘भारत हमेशा रीड और उनकी टीम का आभारी रहेगा जिन्होंने देश को कई बड़ी सफलता दिलाईं. इन कामयाबी में टोक्यो ओलिंपिक का ब्रॉन्ज मेडल भी शामिल है. हर सफर कभी न कभी नया मोड लेता है. ये हमारे लिए समय है कि हम टीम के लिए कुछ नया करें.’