स्पोर्ट्स

दक्षिण अफ्रीका ने दूसरे वनडे में इंग्लैंड को 5 विकेट से हराया

ओवल : दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम ने रविवार को खेले गए वनडे सीरीज के दूसरे मुकाबले में इंग्लैंड क्रिकेट टीम को 5 विकेट से हरा दिया। इस जीत के साथ ही प्रोटियाज टीम ने तीन मैचों की सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बना ली है। सीरीज का तीसरा और अंतिम मुकाबला बुधवार 01 फरवरी को डायमंड ओवल के मैदान पर खेला जाएगा।

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए इंग्लैंड टीम ने निर्धारित 50 ओवरों में 7 विकेट खोकर 342 रन बनाए। इंग्लिश टीम की ओर से कप्तान जोस बटलर (94*) ने सबसे ज्यादा रन बनाए। 343 रनों का लक्ष्य लेकर मैदान में उतरी प्रोटियाज टीम ने 49.1 ओवर में पांच विकेट खोकर 347 रन बनाते हुए लक्ष्य हासिल कर लिया। टीम के कप्तान तेम्बा बावुमा ने सर्वाधिक 109 रन बनाए। इंग्लिश गेंदबाजों में ओली स्टोन और आदिल राशिद ने 2-2 विकेट लिए।

विशाल स्कोर का पीछा करते हुए दक्षिण अफ्रीका ने शानदार शुरुआत की। पहले विकेट के लिए कप्तान तेम्बा बावुमा और क्विंटन डिकॉक (31) के बीच 77 रनों की साझेदारी हुई। इस बीच बावुमा ने अपना शतक पूरा किया। कप्तान ने अन्य खिलाड़ियों के साथ अहम साझेदारी निभाते हुए टीम को टीम को आगे बढ़ाया। अंत में डेविड मिलर (58) और मार्को येन्सन (32) ने 66 रनों की साझेदारी कर टीम को जीत दिला दी।

बावुमा ने इस मैच में शानदार शतक लगाया। यह उनके वनडे करियर का तीसरा शतक था। उन्होंने 102 गेंदों में 109 रनों की पारी खेली। उन्होंने इस दौरान 14 चौके और एक छक्का लगाया। उनका स्ट्राइक रेट 106.86 का रहा। बावुमा ने अपने 22वें वनडे में तीसरा शतक लगाया है। वह दो अर्धशतक भी लगा चुके हैं। वनडे फॉर्मेट में वह 40.32 के औसत और 83.53 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हैं। बावुमा (2) दक्षिण अफ्रीका की ओर से बतौर कप्तान वनडे क्रिकेट में चौथे सबसे ज्यादा शतक जमाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। इस सूची में पहले नंबर पर एबी डिविलियर्स (13) हैं, उनके बाद ग्रीम स्मिथ (8), फाफ डु प्लेसिस (5) का नंबर है।

इस मुकाबले में इंग्लिश टीम की दुर्भाग्य ही रहा कि वह विशाल स्कोर (342) बनाने के बावजूद हार गई। टीम की ओर से तीन बल्लेबाजों ने शानदार अर्धशतक जमाए। कप्तान बटलर (94*), हैरी ब्रूक (80) और अनुभवी ऑलराउंडर मोईन अली (51) ने शानदार पारियां खेलीं। बटलर ने चौथे विकेट के लिए ब्रूक के साथ 73 रनों की साझेदारी निभाई। इसके बाद उन्होंने पांचवें विकेट के लिए मोईन के साथ 101 रन जोड़े।

Related Articles

Back to top button