व्यापार

हिंडनबर्ग के आरोपों पर अडानी ग्रुप ने दिया 413 पेज में जवाब

नई दिल्ली : गौतम अडाणी ग्रुप ने अमेरिकी इनवेस्टमेंट रिसर्च फर्म और शॉर्ट सेलर हिंडनबर्ग की रिपोर्ट को भारत पर साजिश के तहत हमला बताया है। जिसके जवाब में गौतम अडाणी ग्रुप ने 413 पन्नों का जवाब जारी किया। इसमें लिखा है कि अडाणी समूह पर लगाए गए सभी आरोप झूठे हैं। ग्रुप ने यह भी कहा कि इस रिपोर्ट का असल मकसद अमेरिकी कंपनियों के आर्थिक फायदे के लिए नया बाजार तैयार करना है।

आपको बता दें कि एशिया के सबसे अमीर भारतीय गौतम अडानी के अडानी ग्रुप ने रविवार को अमेरिकी इनवेस्टमेंट रिसर्च फर्म और शॉर्ट सेलर हिंडनबर्ग (Hindenburg) की तरफ से लगाए गए आरोपों को भारत, इसके संस्थानों और इसकी ग्रोथ स्टोरी पर एक ‘सुनियोजित हमला’ बताया है। अडानी ग्रुप ने कहा है कि यह आरोप पूरी तरह से झूठे हैं।

413 पेज के जवाब में अडानी ग्रुप ने कहा है कि हिंडनबर्ग की रिपोर्ट ‘एक गुप्त नीयत’ से प्रेरित थी। इसका मकसद एक झूठा बाजार तैयार करना था, जिससे अमेरिकी फर्म को फायदा हो। जवाब में कहा गया है, ‘यह केवल किसी खास कंपनी पर अनुचित हमला नहीं है, बल्कि यह भारत, भारतीय संस्थानों की आजादी, अखंडता, उनकी गुणवत्ता, ग्रोथ स्टोरी और भारत की महत्वाकांक्षा पर सुनियोजित हमला है। अडानी ग्रुप का कहना है कि हिंडनबर्ग की रिपोर्ट में 88 सवालों के जवाब मांगे गए हैं, इनमें से 65 का खुलासा अडानी कंपनीज ने एनुअल रिपोर्ट्स में किया है। अडानी ग्रुप ने कहा है कि जो ऑडिटर्स शामिल हैं, वह संबंधित वैधानिक संस्थाओं से पूरी तरह सर्टिफाइड और क्वॉलीफाइड हैं। ग्रुप का कहना है कि दुनिया भर में शेयर गिरवी रखकर पैसा जुटाया जाता है।

Related Articles

Back to top button