नशे के लिए पैसे न मिलने पर बेटे ने मां को दी रूह कंपा देने वाली मौत
मुकेरियां: मुकेरियां के समीप नौशहरा पत्तन गांव में नशे के लिए पैसे नहीं मिलने पर एक कथित नशेड़ी बेटे ने अपनी मां जोगिंद्रो (50) का धारदार हथियार से हमला कर कत्ल कर दिया।
घायल महिला को परिजनों ने सिविल अस्पताल मुकेरियां में भर्ती करवाया था, जहां उसे चिकित्सकों ने अमृतसर रैफर कर दिया था। वहां पर इलाज दौरान आज महिला की मौत हो गई। मृत महिला के पति की करीब 15 साल पहले मौत हो गई थी। गांव नौशहरा पत्तन निवासी रोशन पुत्र जागीर मसीह कथित तौर पर नशे का आदी था और कोई काम नहीं करता था।
पिता जगीर मसीह की मौत के कारण उसकी मां जोगिंद्रो लोगों के घरों में काम कर घर का खर्च चला रही थी। रोशन अक्सर ड्रग्स लेने के लिए पैसे मांगने पर अपनी मां से झगड़ता था और मारपीट भी करता था। इस बार भी जब रोशन को पैसे नहीं मिले तो उसने आग बबूला होकर अपनी मां पर तेज हथियार से हमला कर दिया था। गहरी चोट के कारण महिला की मौत हो गई। थानाध्यक्ष बलविंद्र सिंह ने बताया कि पुलिस ने जुर्म में बढ़ौतरी करते हुए धारा 302 के तहत मामला दर्ज किया है।