Eng Vs SA: तीसरे वनडे में 59 रनों से जीता इंग्लैंड, साउथ अफ्रीका ने 2-1 से जीती सीरीज
किम्बर्ली ओवल : वर्तमान समय में इंग्लैंड टीम साउथ अफ्रीका दौरे पर है. फिलहाल दोनों टीमों के बीच 3 मैंचों की वनडे सीरीज खेली जा रही है। सीरीज के शुरुआती दोनों मैच साउथ अफ्रीका (south africa ) ने जीतकर सीरीज में 2-0 बढ़त बना रखी थी. जबकि तीसरा व आखिरी वनडे मैच बुधवार को किम्बर्ली में खेला गया और ये मैच इंग्लैंड ने 59 रनों से जीत लिया।
साउथ अफ्रीका बनाम इंग्लैंड तीसरा वनडे मैच की हाईलाइट 2023 (eng vs sa 3rd odi match बुधवार को खेला गया, जो इंग्लैंड ने 59 रनों से जीत लिया जबकि शुरुआती दोनों मैच साउथ अफ्रीका ने जीते थे। इसी के साथ ये वनडे सीरीज 2-1 से साउथ अफ्रीका के नाम रही।
इंग्लैंड वर्सेस साउथ अफ्रीका तीसरे वनडे मैच में जब दोनों कप्तान टॉस के लिए मैदान पर आए तो टॉस साउथ अफ्रीका ने जीता और अफ्रीकी कप्तान टेम्बा बावुमा ने पहले गेंदबाज़ी का फैसला किया। टॉस हारकर पहले बल्लेबाज़ी करने उतरी इंग्लैंड टीम की बल्लेबाज़ी काफी अच्छी रही और टीम ने निर्धारित 50 ओवरों में 7 विकेट के नुकसान पर 346 रन ठोक डाले।
इंग्लैंड की तरफ से 2 बल्लेबाजों ने शतकीय पारी खेली. कप्तान जोस बटलर ने 127 गेंदों में 131 रन व डेविड मलान ने 114 गेंदों में 118 रन बनाये. इनके अलावा मोइन अली ने 23 गेंदों में 41 रनों तेज पारी खेली। साउथ अफ्रीका की तरफ से गेंदबाज़ी करते हुए लुंगी एंगीडी ने 4 विकेट लिये. इनके अलावा मार्को जेनसन ने 2 विकेट व सिसंडा मगला ने 1 विकेट अपने नाम किया।
इंग्लैंड टीम ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए साउथ अफ्रीका के सामने 347 रनों का विशाल लक्ष्य रखा. जिसका पीछा कर रही अफ्रीका टीम 43.1 ओवर खेलकर 287 रन ही बना पायी और ऑल आउट हो गई। हालाकिं साउथ अफ्रीका की तरफ से हेनरिक क्लासेन ने 62 गेंदों 80 रनों की शानदार पारी खेली व सलामी बल्लेबाज़ रिज़ा हेंड्रिक ने भी 61 गेंदों में 52 रन बनाए लेकिन ये जीत के लिए काफी नही थे. इस तरह साउथ अफ्रीका को इंग्लैंड के हाथों 59 रनों से बड़ी हार मिली।
इंग्लैंड की तरफ से गेंदबाज़ी करते हुए जोफरा आर्चर ने 6 विकेट चटकाए. आदिल रशीद के नाम भी 3 विकेट रहे जबकि एक विकेट क्रिस वोक्स ने खाते में आया। तीसरे वनडे मैच में मैन आफ द मैच का खिताब इंग्लैंड टीम के कप्तान जोस बटलर (jos buttler) ने जीता। कप्तान बटलर ने 127 गेंदो में नाबाद 131 रनों की जबरदस्त पारी खेली.
जोस बटलर ने अपनी इस शतकीय पारी में 06 चौके व 7 छक्का जड़ा. बावुमा की इस शानदार पारी की बदौलत इंग्लैंड टीम साउथ अफ्रीका के सामने 346 रनों का विशाल लक्ष्य खड़ा करने में कामयाब रही. जोस बटलर के इस शानदार प्रदर्शन ने इंग्लैंड की जीत में अहम योगदान दिया. जिसके चलते इन्हें इस मैच का मैन ऑफ द मैच चुना गया।