मुकेश अंबानी के दाएं हाथ हैं ‘मोदी’, रिलायंस के हर फैसले में होता है इनका हाथ
नई दिल्ली: गौतम अडानी के अडानी ग्रुप और मुकेश अंबानी की रिलायंस की सफलता के पीछे Modi का हाथ बताया जाता है. देश और दुनिया का मानना है कि जब से मोदी सत्ता में आए हैं तब से दोनों अरबपतियों ने सफलता की नई गाथा लिखी है, लेकिन आज हम आपको एक ऐसे मोदी के बारे में बताने जा रहे हैं, जिनके फैसलों पर Mukesh Ambani आंख मूंदकर विश्वास करते हैं. Reliance Industries के हरेक फैसले के पीछे इन्हीं मोदी का हाथ होता है. जिसे मुकेश अंबानी का दायां हाथ माना जाता है.
Reliance Industries दुनिया के सबसे बड़े कॉर्पोरेट घरानों में से एक है. मुकेश अंबानी अरबों डॉलर के ग्रुप का नेतृत्व करते हैं. उनके तीनों बच्चे भी ग्रुप की कंपनियों को संभालते हैं. मुकेश अंबानी की पत्नी नीता अंबानी ग्रुप के फाउंडेशन को संभालती हैं. मुकेश अंबानी भारत में सबसे प्रसिद्ध परोपकारी लोगों में से एक हैं. हालांकि, एक व्यक्ति ऐसा भी है तो इन सब के बैकग्राउंड में काम करता है ताकि रिलायंस के प्रोजेक्ट्स को सफल बनाया जा सके. उस शख्स का नाम है मनोज मोदी.
मनोज मोदी को मुकेश अंबानी का दाहिना हाथ कहा जाता है. वह मुकेश अंबानी के क्लासमेट थे. इससे साबित होता है कि रिलायंस जैसी बड़ी कंपनी को चलाने के लिए अंबानी अपने परिवार और दोस्तों को अपने आसपास रखते हैं. अंबानी परिवार के सदस्यों के बाद ग्रुप में मनोज मोदी सबसे महत्वपूर्ण व्यक्ति हैं. उन्हें एमएम के नाम से भी जाना जाता है. रिलायंस ग्रुप के सभी बड़े फैसलों के पीछे उनका हाथ है. लंबे समय तक मनोज मोदी के पास कंपनी में कोई बड़ा आधिकारिक पद नहीं था. वह ग्रुप के बिजनेस हेड भी नहीं थे. इसके बावजूद, वह ग्रुप के भीतर एक ताकत थे. मनोज मोदी रिलायंस रिटेल और रिलायंस जियो के निदेशक हैं. रिलायंस ग्रुप का कोई आधिकारिक ग्रुप सीईओ नहीं है, ग्रुप के भीतर उनका कद सीईओ के बराबर है.
मुकेश अंबानी और मनोज मोदी क्लासमेट थे. वे कॉलेज के समय से दोस्त हैं. दोनों ने मुंबई यूनिवर्सिटी से इंजीनियरिंग की पढ़ाई पूरी की. दोनों ने केमिकल इंजीनियर की ट्रेनिंग साथ में की है. मनोज मोदी 1980 से रिलायंस इंडस्ट्रीज के साथ काम कर रहे हैं. उन्होंने धीरू भाई अंबानी, मुकेश अंबानी और अब ईशा अंबानी, आकाश अंबानी और अनंत अंबानी के साथ काम किया. मनोज मोदी ने हजीरा पेट्रोकेमिकल्स, जामनगर रिफाइनरी, टेलीकॉम बिजनेस, रिलायंस रिटेल और रिलायंस 4जी रोलआउट जैसी रिलायंस परियोजनाओं को सफल बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है.