दाल के बाद अब धनिया भी महंगा, कीमत में 76 रुपये की बढ़ोतरी से बिगड़ा बजट
नई दिल्ली: हाजिर बाजार मजबूती के रुख को देखते हुए सटोरियों द्वारा अपने सौदों का आकार बढ़ाने से वायदा कारोबार में बृहस्पतिवार को धनिया की कीमत 76 रुपये की तेजी के साथ 7,384 रुपये प्रति क्विंटल हो गई. एनसीडीईएक्स में धनिया के अप्रैल महीने में आपूर्ति वाले अनुबंध की कीमत 76 रुपये या 1.03 प्रतिशत की तेजी के साथ 7,384 रुपये प्रति क्विंटल हो गई. इसमें 9,110 लॉट के लिए कारोबार हुआ.
बाजार विश्लेषकों ने कहा कि हाजिर बाजार में मजबूती के रुख और उत्पादक क्षेत्रों से सीमित आपूर्ति के कारण मुख्यत: धनिया वायदा कीमतों में तेजी आई. वहीं, हाजिर बाजार में कमजोरी के रुख के अनुरूप व्यापारियों ने अपने सौदों की कटान की जिससे वायदा कारोबार में बृहस्पतिवार को ग्वारगम की कीमत 147 रुपये की गिरावट के साथ 12,305 रुपये प्रति पांच क्विंटल रह गई.
एनसीडीईएक्स में ग्वारगम के फरवरी माह में आपूर्ति वाले अनुबंध की कीमत 147 रुपये यानी 1.19 प्रतिशत की गिरावट के साथ 12,305 रुपये प्रति पांच क्विंटल रह गई. इसमें 8,805 लॉट के लिए कारोबार हुआ.
बाजार विश्लेषकों ने कहा कि हाजिर बाजार में कमजोरी के रुख और उत्पादक क्षेत्रों से पर्याप्त आपूर्ति होने के कारण ग्वारगम वायदा कीमतों में गिरावट आई. इसी तरह हाजिर बाजार में कमजोरी के रुख के बीच कारोबारियों ने ताजा अपने सौदों के आकार को घटाया, जिससे वायदा कारोबार में बृहस्पतिवार को बिनौला तेल खली की कीमत चार रुपये की गिरावट के साथ 2,791 रुपये प्रति क्विंटल रह गई.
एनसीडीईएक्स में बिनौलातेल खली के फरवरी माह में डिलिवरी वाले अनुबंध की कीमत चार रुपये यानी 0.14 प्रतिशत की गिरावट के साथ 2,791 रुपये प्रति क्विंटल रह गई जिसमें 25,350 लॉट के लिए कारोबार हुआ. बाजार विश्लेषकों ने कहा कि हाजिर बाजार में कमजोरी के रुख के बीच मौजूदा स्तर पर कारोबारियों की बिकवाली से यहां बिनौलातेल खली वायदा कीमतों में गिरावट आई.