टॉप न्यूज़राज्यराष्ट्रीय

भारत ने फिर लगाई अंतरिक्ष में अपनी लंबी छलांग, ISRO का सबसे छोटा रॉकेट SSLV-D2 हुआ लॉन्च

नई दिल्ली. एक बड़ी खबर के अनुसार आज ISRO ने अब से कुछ देर पहले यानी शुक्रवार को सुबह 9.18 बजे स्मॉल सैटेलाइट लॉन्च व्हीकल (SSLV-D2) को लॉन्च कर दिया है। जी हां , छोटे सैटेलाइटों को अंतरिक्ष में छोड़ने के लिए बनाए गए इस सबसे छोटे रॉकेट की लॉन्चिंग आज आंध्र प्रदेश के श्रीहरिकोटा स्थित सतीश धवन अंतरिक्ष केंद्र से हुई। जानकारी हो कि यह SSLV का सेकेंड एडिशन है।

आज लॉन्च होने के बाद करीब 15 मिनट के उड़ान के दौरान यह रॉकेट तीन उपग्रहों को अंतरिक्ष में छोड़ेगा। जिसमें ISRO का EOS-07, अमेरिका स्थित फर्म Antaris का Janus-1 और चेन्नई स्थिति एक स्पेस स्टार्टअप का AzaadiSAT-2 सैटेलाइट भी ख़ास तौर से शामिल हैं। ISRO की मानें तो, इसके जरिए धरती की निचली कक्षा में 500 किलोग्राम के सैटेलाइट को निचली कक्षा में आसानी से छोड़ा जा सकता है।

गौरतलब है कि इस रॉकेट की पहली टेस्टिंग उड़ान बीते साल 9 अगस्त को असफल हुई थी। दरअसल तब रॉकेट के प्रेक्षेपित करते समय वेलोसिटी को लेकर कुछ दिक्कतें आई थी। इसरो की ओर से की जांच के बाद पता चला है कि दूसरे चरण के अलगाव के दौरान रॉकेट में कंपन आ गई थी जिसकी वजह से प्रयोग यह सफल नहीं हो पाया था। लेकिन अब तम्मं दिकातों पर सुधार करते हुए SSLV-D2 के इस नए उत्तम एडिशन को एक बार फिर अंतरिक्ष भेजा गया है।

Related Articles

Back to top button