अमित शाह IPS प्रोबेशनर्स की पासिंग आउट परेड में हुए शामिल, NIA को लेकर कही बड़ी बात
हैदराबाद: हैदराबाद (Hyderabad) में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) IPS प्रोबेशनर्स के 74 आरआर बैच की पासिंग आउट परेड में शामिल हुए। उन्होंने कहा कि एनआईए अब पूरे देश में विस्तार कर रही है, एनआईए और एनसीबी के विस्तार ने नारकोटिक्स और आतंकवाद में शामिल अपराधियों को नियंत्रित करने में मदद की है। राष्ट्रीय डेटाबेस पर आतंकवाद, नशीले पदार्थों और आर्थिक अपराधों से संबंधित अपराधों की निगरानी की जा रही है।
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि आज़ादी के बाद अखिल भारतीय सेवाओं की लॉन्चिंग के समय देश के प्रथम गृहमंत्री सरदार पटेल (Sardar Patel) ने कहा था कि देश को एक संघीय संविधान के तहत अक्षुण्य बनाए रखने की ज़िम्मेदारी अखिल भारतीय सेवाओं की है। ये वाक्य आपके जीवन का गुरु वाक्य बनना चाहिए। हमने 7 दशकों में आंतरिक सुरक्षा के क्षेत्र में कई चुनौतियों का सामना किया है और इन परिस्थितियों में लगभग 36 हज़ार पुलिसकर्मी शहीद हुए हैं।
अमित शाह ने कहा कि पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया’ को हाल में प्रतिबंधित करके हमने दुनिया के सामने एक सफल उदाहरण पेश किया। भारतीय सरकारी एजेंसियों के नेतृत्व में देशभर के पुलिस बलों ने एक ही दिन में पीएफआई जैसे संगठन के खिलाफ सफलतापूर्वक अभियान चलाया। बीते सात दशक के दौरान हमने आंतरिक सुरक्षा में कई उतार-चढ़ाव देखे हैं और विभिन्न चुनौतियों का सामना किया है।