उत्तर प्रदेश

5 साल की बच्ची को क्लासरूम में बंद कर टीचर चले गए घर, सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल

जौनपुर: उत्तर प्रदेश में जौनपुर जिले के एक सरकारी स्कूल में टीचरों की बड़ी लापरवाही सामने आई है। यह लापरवाही पहली बार नहीं बल्कि पहले भी इसके जैसे कई मामले सामने आए है। जहां टीचरों द्वारा स्कूलों में छात्रों से काम करवाना या सोशल मीडिया पर वीडियो बनाने के कई मामले सामने आते रहते है। वहीं जौनपुर में टीचरों द्वारा क्लासरूम के अंदर एक छात्रा को बंद कर दिया। इतना ही नही ताला लगाने के बाद टीचर अपने घर चले गए। इस दौरान करीब 2 घंटे तक बच्ची क्लासरूम में बन्द पड़ी रही। हालांकि इस लापरवाही पर जौनपुर के बीएसए ने जांच के आदेश दिए हैं। उन्होंने कहा कि जांच रिपोर्ट आने के बाद दोषियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी।

जानकारी के अनुसार, शुक्रवार सुबह भाई-बहन के साथ प्रियंका भी स्कूल गई। कक्षा एक के क्लासरूम में वहां बैठ गई। इसी दौरान उसे नींद आ गई। करीब तीन बजे जब स्कूल की छुट्टी हुई तो सभी बच्चे स्कूल से घर चले गए। लेकिन बच्ची क्लासरूम में सो रही थी। इसी दौरान टीचरों ने बिना क्लासरूम के अंदर देखे बाहर से ही दरवाजा बंद करके ताला लगा दिया और घर चले गए। बदलापुर क्षेत्र के फत्तूपुर गांव के रहने वाले जगदीश के बेटे और बेटी दोनों गांव के ही कंपोजिट विद्यालय में पढ़ते हैं। जहां बच्चों के साथ अक्सर उनकी छोटी बेटी प्रियंका (5) भी स्कूल चली जाती है।

वहीं, स्कूल से छुट्टी होने के बाद जब काफी समय बीतने पर भी बच्ची घर नही पहुंची तो घर वालों ने परेशान होकर उसकी खोजबीन शुरू कर दी। इस दौरान परिजन जब विद्यालय में पहुंचे तो बच्ची विद्यालय के क्लासरूम में रोती हुई मिली। हालांकि बच्ची को ताला तोड़कर किसी तरह क्लासरूम से बाहर निकाल लिया गया है।

इस दौरान परिजन जब बेटी को ढूंढते हुए स्कूल में पहुंचे तो बच्ची को कमरे के अंदर बन्द देखकर नाराज हो उठे। इसी दौरान वहां मौजूद किसी व्यक्ति ने बच्ची का रोते हुए वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। उसने बताया कि उसे क्लासरूम में बन्द करके टीचर अपने घर चले गए।

वहीं जौनपुर के बीएसए ने जांच के आदेश दिए हैं। मामले की जांच की जा रही है।

Related Articles

Back to top button