राज्यराष्ट्रीय

पुलवामा अटैक पुण्यतिथि: पीठ पर हुए पाकिस्तानी आतंकी हमले के 4 साल, ‘हम भूले नहीं-हमने अपने दुश्मनों को छोड़ा भी नहीं’

नई दिल्ली. पहले से ही हमारा देश भारत (India) हमेशा से ही अपने अन्य पडोसी देशों का परम हितैषी रहा है। ऐसे में अब चाहे वो चीन (China) हो, श्रीलंका (Srilanka) हो, बांग्लादेश (Bangladesh) हो या फिर पाकिस्तान (Pakistan) ही क्यों न रहा हो। हमारे देश ने हमेशा से ही इन देशो का अच्छा ही सोचा है। लेकिन फिर भी हमें इन देशों से हमेशा अपनी पीठ पर खंजर ही मिला है। हालांकि बांग्लादेश और श्रीलंका कुछ हद तक उपवाद रहे हो। लेकिन हमसे कूटनीतिक युद्ध में यह भी कभी पीछे नहीं रहते हैं और अपने व्यक्तित्व को हम पर थोपने कि कोशिश करते हैं।

PM मोदी ने दी श्रद्धांजलि

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 2019 में आज ही के दिन पुलवामा में सीआरपीएफ के काफिले पर हुए आतंकी हमले में शहीद हुए जवानों को मंगलवार को श्रद्धांजलि अर्पित की। उन्होंने ट्वीट किया, “अपने वीर नायकों को याद करते हैं जिन्हें हमने इस दिन पुलवामा में खो दिया था। हम उनके सर्वोच्च बलिदान को कभी नहीं भूलेंगे। उनका साहस हमें एक मजबूत और विकसित भारत बनाने के लिए प्रेरित करता है।”

14 फरवरी 2019: वह मनहूस दिन

अब अगर बात पाकिस्तान की हो तो फिर आतंकवाद और छद्म युद्ध में ये देश हमारे देश भारत के खिलाफ हमेशा से ही अग्रणी रहा है। फिर हम कैसे भूल जाए कि आज के ही दिन यानी 14 फरवरी 2019 को जब इसी देश ने हमारी पीठ पीछे पुलवामा में कायरता पूर्ण आतंकवादी हमला करवाया। पता हो कि 14 फरवरी 2019 जम्मू- कश्मीर के अवंतीपोरा के पास गोरीपोरा में अब तक का सबसे बड़ा आतंकी आत्मघाती हमला हुआ था। यह हमला CRPF के वाहन को निशाना बनाकर IED ब्लास्ट के जरिए किया गया था। बता दें कि CRPF के वाहनों पर यह हमला उस वक्त हुआ था, जब सेना के जवानों का काफिला जम्मू से श्रीनगर की ओर जा रहा था। इस आतंकी हमले में भारत ने अपने 40 वीर जवान और देश के महान सपूत खो दिए थे।

जब PM मोदी ने दी थी कड़ी चेतावनी

वहीं PM नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने देश के लोगों को आश्वस्त करते और पाकिस्तान को कड़ी चेतावनी देते हुए कहा था कि, “इसकी उन्हें भारी कीमत चुकानी पड़ेगी।” प्रधानमंत्री ने देशवासियों से कहा था कि, जैसी आग आपके भीतर जल रही है, वैसी ही आग मैं भी अपने अंदर महसूस कर रहा हूं। इसके बाद PM मोदी ने भारतीय सेनाओं को कार्रवाई के लिए खुली छूट दे दी।

बालाकोट एयर स्ट्राइक से कांप उठा पाकिस्तान

लेकिन बाद में इसके मुंह तोड़ भारत ने 26 फरवरी 2019 को भारत ने हमला करते हुए तड़के-सुबह पाकिस्तान के भीतर हवाई हमले कर कई आतंकवादी शिविरों को निशाना बनाया था। भारतीय वायुसेना के विभिन्न लड़ाकू विमानों ने खैबर पख्तूनख्वा प्रांत के बालाकोट में पाकिस्तान स्थित कई आतंकवादी समूहों के शिविरों को निर्दयता से नष्ट कर दिया था। हालाँकि इस सर्जिकल स्ट्राइक में भारतीय वायुसेना के पायलट अभिनंदन वर्धमान पाकिस्तान द्वारा पकड़ लिए गए थे जिन्हे बाद में भारत के कूटनीतिक दवाब के चलते पाकिस्तान को झुकना पड़ा और उन्हें फिर सकुशल छोड़ा गया।

हमारे शहीद जवानों को सलाम

आज भी इस दिन को याद करते हुए हमारा पूरा देश अपने शहीद जवानों को सलाम करता है। अब हमने पाकिस्तान को अपनी कूटनीतिक राजनीति से काफी पीछे धकेल दिया है की अब वह अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर अन्य देशों से अलग-थलग खड़ा है। अब पूरा विश्व ही उसे एक आतंकवादी देश मानता है, हालांकि इस बात से उसका परम हितैषी या मित्र चीन उसके प्रति हमेशा से ही अपनी दो राय रखता है। लेकिन कोरोना के चलते वह भी विश्वपटल में अलग खड़ा हो चूका है और अमेरिका के साथ उसके समीकरण बिगड़े हैं वहीं पाकिस्तान भी आज भुकमरी और तंगहाली के कगार पर है

आज भले ही पाकिस्तान द्वारा इस घृणित आतंकवादी हमले को हुए 4 वर्ष बीत गए हैं लेकिन इस पीठ के पीछे से हुए हमले को हम कभी भूले नहीं है और ना ही कभी भुलेंगे अपने उन बहादुर सपूतों को जो हमारे देश के लिए वीरता से सीना दिखाकर कुर्बान हुए और देश से बड़ा कुछ भी नहीं,यह हमें हमेशा के लिएसिखाते हुए अमर हो गए।

                                                            “जननी जन्मभूमिश्च स्वर्गादपि गरीयसी”

Related Articles

Back to top button