मनोरंजन

मार्वल यूनिवर्स के विलेन के सिर चढ़ा ‘RRR’ का नशा, राम चरण-Jr NTR की तारीफ में कही ये बात

मुंबई ; साउथ के सबसे बेहतरीन निर्देशकों में से एक एसएस राजामौली की पिछले साल रिलीज हुई फिल्म ‘आरआरआर’ को सिनेमाघरों से उतरे काफी समय हो चला है। लेकिन इस फिल्म की चर्चाएं खत्म होने का नाम नहीं ले रही हैं। ‘RRR’ के डायलॉग्स से लेकर इसके गाने तक सभी कुछ देश से लेकर विदेश तक धूम मचा रहे हैं। ‘आरआरआर’ ने बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कमाई करके सबको हिला दिया था। ‘RRR’ के नाटु-नाटु ने सर्वश्रेष्ठ मूल गीत के लिए गोल्डन ग्लोब भी जीता। इस फिल्म को लेकर लोगों के बीच दीवनगी देश ही नहीं विदेश में भी फैली है। इसका सबूत हाल ही में हमें तब मिला जब मार्वल यूनिवर्स के एक खूंखार विलेन ने फिल्म कलाकारों की जमकर तारीफ की।

जिस मार्वल यूनिवर्स का दीवाना पूरा जहां है, उसका एक विलेन ‘आरआरआर’ का दीवाना है। दरअसल, हाल ही में हॉलीवुड के मशहूर अभिनेता और मार्वल यूनिवर्स की ‘एंट-मैन एंड द वास्प क्वांटमेनिया’ में खूंखार विलेन की भूमिका निभाने वाले जोनाथन मेजर्स ने ‘आरआरआर’ की प्रशंसा की है। एसएस राजामौली के निर्देशन में बनी इस फिल्म में जूनियर एनटीआर और रामचरण मुख्य भूमिकाओं में हैं, जिन्हें देशभर के दर्शकों की तारीफ मिली है। जहां ‘आरआरआर’ का डंका विदेशों में बज रहा है, वहीं एक बार फिर किसी विदेशी से इस फिल्म की तारीफ होना एक नए मुकाम जैसा है।

जोनाथन मेजर्स ने इंटरव्यू में कहा कि वह भारतीय फिल्में देखते हैं। वह आगे बोले कि उन्होंने कई बार आरआरआर देखी है। अभिनेता ने फिल्म में कलाकारों से लेकर निर्देशक के प्रदर्शन और प्रस्तुति की प्रशंसा की है। जोनाथन बोले, ‘क्या मैं भारतीय फिल्में देखता हूं? हां! क्या मैंने आरआरआर देखी? मैंने इसे कई बार देखा है और तीन घंटे लंबी फिल्म होने की वजह से यह बहुत कुछ कहती है! मुझे इसे देखकर काफी अनुभव हुआ और मैंने आनंद भी लिया। मुझे सही में दोनों अभिनेताओं (जूनियर एनटीआर और राम चरण) को स्क्रीन पर देखना बहुत अच्छा लगा।’

एसएस राजामौली के निर्देशन में बनी ‘आरआरआर’ एक पीरियड ड्रामा फिल्म है, जिसमें जूनियर एनटीआर और राम चरण आदिवासी नेता कोमाराम भीम और क्रांतिकारी अल्लूरी सीताराम राजू के रूप दिखाई दिए हैं। दोनों की कहानी ने भारत के साथ ही विदेश में भी दर्शकों को प्रभावित किया है। इस फिक्शनल फिल्म ने न केवल गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड्स में बल्कि ऑसर्क्स में भी नामांकन पाकर देश का मान बढ़ाया है।

Related Articles

Back to top button