टॉप न्यूज़स्पोर्ट्स

T20 World Cup में India ने West Indies को हराया, भारत की लगातार दूसरी जीत, जानिए प्वाइंट्स टेबल में टीम इंडिया के कितने प्वाइंट्स और अगला मुकाबला किसके साथ

ICC Women’s T20 World Cup 2023 के Group-B के एक मैच में बीती रात भारत और वेस्ट इंडीज़ के बीच (IND-W vs WI-W) भिड़ंत हुई। इस मैच में टीम इंडिया ने वेस्ट इंडीज को 6 विकेट से धूल चटाई। गौरतलब है कि भारत की इस ताज़ा वर्ल्ड कप में लगातार दूसरे मैच में दूसरी जीत रही। इससे पहले इस वर्ल्ड में भारत ने अपने पहले मैच में पाकिस्तान को 7 विकेट से हराया था।

वेस्ट इंडीज के खिलाफ खेले ताज़ातरीन मैच की बात की जाए, तो इस मैच में ऋचा घोष ने बल्लातोड़ बल्लेबाज़ी की और उनकी 40 रनों की नाबाद पारी से भारत ने जीत के लक्ष्य 11 गेंद शह रहते 18.1 ओवर में ही हासिल कर लिया। टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर ने 33 रन और शेफाली वर्मा के बल्ले से 28 रन निकले। वेस्ट इंडीज की तरफ से करिश्मा रामहरैक ने 2 और चिनले हेनरी और हेले मैथ्यूज ने 1-1 विकेट चटकाए।

इस मैच में वेस्ट इंडीज़ ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 6 विकेट के नुकसान पर 20 ओवर में 118 रन बनाए थे और भारत को जीत के लिए 119 रनों का टारगेट दिया था। वेस्ट इंडीज़ की तरफ से स्टैफनी टेलर ने सबसे ज्यादा 42 रन बनाए थे। और, भारत की तरफ से दीप्ति शर्मा ने 3 विकेट चटकाए थे। इस मैच में शानदार प्रदर्शन के लिए Deepti Sharma को Player of The Match IND-W vs WI-W दिया गया। यही नहीं इस मुकाबले में उन्होंने Women’s T20I Cricket में एक नया इतिहास भी रचा। उन्होंने T20I Cricket में 100वां विकेट हासिल किया और T20I Cricket में 100 विकेट चटकाने वाली पहली भारतीय महिला खिलाड़ी बनीं।

अब ICC Women’s T20 World Cup, 2023 में भारत का अगला मुकाबला इंग्लैंड से शनिवार 18 फरवरी को होगा। Group-B में भारत के 4 प्वाइंट्स हो गए हैं। इस समय इंग्लैंड के भी 2 मैच जीत कर 4 प्वाइंट्स हैं। लेकिन, बेहतर रन रेट के कारण इंग्लैंड इस ग्रुप में फिलहाल टॉप पर है।

भारत बनाम वेस्ट इंडीज़ प्लेइंग इलेवन (IND-W vs WI-W Playing-XI)

भारत (India)

स्मृति मंधाना, शैफाली वर्मा, जेमिमा रोड्रिग्स, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), ऋचा घोष (विकेटकीपर), दीप्ति शर्मा, पूजा वस्त्राकर, देविका वैद्य, राधा यादव, राजेश्वरी गायकवाड़, रेणुका ठाकुर सिंह

वेस्ट इंडीज (West Indies)

हेले मैथ्यूज (कप्तान), स्टैफनी टेलर, शेमेन कैंपबेल, शबिका गजनबी, चिनले हेनरी, चेडियन नेशन, अफी फ्लेचर, शामिलिया कॉनेल, रशादा विलियम्स (विकेटकीपर), करिश्मा रामहरैक, शकीरा सेलमैन।

Related Articles

Back to top button