व्यापार

मार्केट में हंगामा मचाने के लिए आ रहा है VIvo का ये नया स्मार्टफोन

Vivo जल्द ही भारत में Vivo V27 Series क्लो पेश कर दिया गया है. कंपनी ने सीरीज के टीजर को भी लॉन्च कर दिया गया है. सीरीज में तीन डिवाइस होने वाली है V27e, V27 और V27 Pro. कंपनी ने अभी तक लॉन्च डेट का खुलासा अब तक नहीं किया गया है. लेकिन टीजर पुष्टि करता है कि फोन फ्लिपकार्ट पर खरीदने के लिए पेश होने वाले है. टेकआउटलुक की रिपोर्ट के अनुसार, Vivo V27 Pro 25 फरवरी को लॉन्च होगा. इसके बाद सीरीज के बाकी दो फोन्स (V27 और V27e) आने वाले है. सामने आई खबरों का का कहना है कि Vivo V27 Pro की कीमत भारत में 40,000 रुपये से कम ही होने वाली है. अफवाहों की मानें तो यह फोन Vivo V16 Pro का रीब्रांडेड वर्जन है, जिसे दिसंबर 2022 में चीन में पेश किया जाने वाला है. फोन में कई धमाकेदार फीचर्स मिलते हैं.

Vivo V27 Pro स्पेसिफिकेशन्स: Vivo V27 Pro में 120hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.78-इंच का कर्व्ड AMOLED डिस्प्ले भी दिया जाने वाला है, जिसमें 2400 x 1800 पिक्सल का रिजॉल्यूशन भी होने वाला है. फोन में 360Hz टच सैंपलिंग रेट और इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर बताया जा रहा है. फोन मीडियाटेक डायमेंसिटी 8200 SoC द्वारा संचालित होने वाला है.

Vivo V27 Pro बैटरी: Vivo V27 Pro में 66W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के 7 4600mAh की दमदार बैटरी होने वाली है. यानी फोन जल्दी चार्ज होगा और आराम से फोन दिन भर चल सकते है. Vivo V27 Pro कैमरा: Vivo V27 Pro में ट्रिपल कैमरा सेटअप भी दिया जा रहा है, इसमें 50MP का प्राइमरी कैमरा, 8MP का अल्ट्रावाइड कैमरा और 2MP का मैक्रो लेंस होगा. वहीं सामने की तरफ 50MP का फ्रंट फेसिंग कैमरा भी दिया जा रहा है.

Related Articles

Back to top button