मनोरंजन

उर्वशी रौतेला ने ऋषभ पंत के लिए मांगी दुआ, कह डाली दिल छूने वाली ये बात

भारतीय विकेटकीपर- बल्लेबाज ऋषभ पंत की सेहत में सुधार हो रहा है. वो घर आ गए हैं और धीरे-धीरे उनके जख्म भी भर रहे हैं. दरअसल पिछले साल दिसंबर में नए साल के मौके पर वो अपने घर जा रहे थे, तभी रास्ते में वो सड़क हादसे का शिकार हो गए. उनकी कार पूरी तरह से जल गई थी. इस सड़क हादसे में पंत तो बाल- बाल बच गए थे, मगर उन्हें काफी चोटें लगी थी. भारतीय स्टार को सर्जरी से भी गुजरना पड़ा.

यही नहीं इस हादसे के कारण पंत लंबे समय के लिए मैदान से भी बाहर हो गए हैं. पिछले दिनों उन्होंने इंस्टाग्राम पर अपनी फोटो शेयर करके अपना हेल्थ अपडेट दिया था. पंत बैसाखियों के सहारे धीरे धीरे चलने की कोशिश करते हुए नजर आए. हर कोई पंत के लिए दुआ मांग रहा है. बॉलीवुड एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला ने भी उनके लिए दुआ की. हाल में उर्वशी रौतेला से पंत की लेटेस्ट फोटो के बारे में पूछा गया. उनके पूछा गया कि क्या उन्होंने पंत की रिकवरी की फोटो देखी है.

इस सवाल के जवाब में एक्ट्रेस ने कहा कि पंत हमारे देश के धरोहर हैं. भारत का गर्व है. उनके साथ हमारी दुआ है. पंत के एक्सीडेंट के बाद से ही उर्वशी रौतेला सुर्खियों में हैं. उन्होंने भारतीय विकेटकीपर- बल्लेबाज के एक्सीडेंट के बाद अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर उस अस्पताल के बाहर की फोटो शेयर की थी, जहां पंत एडमिट थे. इसके बाद उर्वशी की मां ने भी पंत की सलामती के लिए दुआ की थी. दरअसल एक समय पंत और रौतेला का नाम जोड़ा जा रहा था, मगर पिछले साल रौतेला के एक इंटरव्यू के बाद दोनों के बीच सोशल मीडिया पर जंग छिड़ गई. एक दूसरे का नाम लिए बगैर दोनों ने एक दूसरे को काफी सुनाया था.

Related Articles

Back to top button