रायगढ़ : समय-सीमा की बैठक में राजस्व प्रकरणों के धीमे निराकरण को लेकर कलेक्टर श्री तारन प्रकाश सिन्हा ने कड़ी नाराजगी जताई और सभी एसडीएम व तहसीलदारों से कहा कि जनचौपाल में अधिकांश आवेदन राजस्व से जुड़े मामलों के आ रहे हैं, जिनमें से कई मामले अविवादित नामांतरण, सीमांकन, बटांकन के होते है, यह अच्छी बात नहीं है। सभी तहसीलों में राजस्व शिविर लगाकर ऐसे प्रकरणों का जल्द निपटारा करें। जिससे लोगों की समस्याओं का स्थानीय स्तर पर ही समाधान हो सके। कलेक्टर श्री सिन्हा ने नजूल प्रकरणों के धीमे निराकरण पर भी नाराजगी जताई। समय-सीमा के बाहर लंबित प्रकरणों को लेकर भी उन्होंने सभी संबंधित अधिकारियों को हिदायत देते हुए कहा कि प्रकरणों को अनावश्यक रूप से न लंबित रखें। प्रकरण आने पर तत्काल उस पर कार्यवाही प्रारंभ करें और इसकी सूचना संबंधित को भी दें। कलेक्टर श्री सिन्हा ने राजस्व से जुड़े मामलों की समीक्षा करते हुए सभी एसडीएम एवं तहसीलदारों से कहा कि अवैध प्लाटिंग के मामलों पर लगातार कार्यवाही होनी चाहिए। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि भू-अर्जन के पश्चात राजस्व रिकार्डो को तत्काल दूरूस्त करना सुनिश्चित करें।
कलेक्टर श्री सिन्हा ने कहा कि परीक्षाएं नजदीक हैं, ऐसे में लाउडस्पीकर बजाने को लेकर निगरानी रखी जाए। सुप्रीम कोर्ट द्वारा लाउड स्पीकर्स को लेकर गाइड लाईन जारी किए गए है। उन्होंने कहा कि रात 10 बजे के बाद लाउडस्पीकर बजाए जा रहे हैं तो एसडीएम उस पर तत्काल कार्यवाही सुनिश्चित करें। दूरस्थ अंचल के स्कूलों में शिक्षकों की उपस्थिति को लेकर कलेक्टर श्री सिन्हा ने कहा कि शिक्षा विभाग के अधिकारी नियमित रूप से इसकी जांच करें।
उन्होंने सभी एसडीएम को भी स्कूलों की रैंडम जांच करने के लिए कहा। इसके साथ ही उन्होंने बोर्ड परीक्षाओं के लिए पूरी तैयारी रखने और उडऩदस्ता दल का गठन करने के निर्देश दिए। संवेदनशील परीक्षा केंद्रों को चिन्हित कर वहां परीक्षा के दौरान विशेष सतर्कता बरतने के लिए निर्देशित किया। कलेक्टर श्री सिन्हा ने जिले में वृक्षारोपण की तैयारियों की भी समीक्षा की। उन्होंने वन तथा उद्यानिकी विभाग को प्लांटेशन के लिए पौधे तैयार करने के निर्देश दिए। सभी तहसीलदारों को प्लांटेशन के लिए भूमि का चिन्हांकन कर लैंड बैंक तैयार करने के लिए निर्देशित करते हुए कहा कि बड़े क्षेत्रफल में ब्लॉक प्लांटेशन किया जाना है। इसे अभियान के रूप में किया जाएगा। इसकी अभी से तैयारी कर लें।
बैठक में सीईओ जिला पंचायत श्री अबिनाश मिश्रा, आयुक्त नगर निगम श्री संबित मिश्रा, डीएफओ रायगढ़ सुश्री स्टायलो मण्डावी, डीएफओ धरमजयगढ़ श्री अभिषेक जोगावत, अपर कलेक्टर श्री राजीव पाण्डेय सहित जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।