पंजाब
भाजपा की राष्ट्रभक्ति की विचारधारा को घर-घर पहुंचाने के लिए किए जाएंगे प्रयास : मनीष
अमृतसर: लोकसभा चुनाव तथा पंजाब में होने वाले निगम चुनावों को लेकर भाजपा ने मीटिंगों का सिलसिला तेज कर दिया है। यह विचार जिला महासचिव मनीष शर्मा ने निगम मतदान में भाजपा की जीत को सुनिश्चित करने के लिए नौजवानों के साथ रखी मीटिंग दौरान व्यक्त किए। इस मौके मनीष शर्मा ने कहा कि भाजपा पंजाब में होने वाले निगम चुनावों व लोकसभा मतदान को लेकर काफी गंभीर है, जिस लिए भाजपा की राष्ट्रभक्ति व लोकसेवा की विचारधारा को घर घर पहुंचाने के लिए हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं। इस मौके संजीव कुमार, विशाल कुमार, सुनील कुमार, सतीश कुमार, राजेश कुमार, लवि कुमार, राजू कुमार, सुनील कुमार, विक्की चीमा, शेरी शर्मा, मोहित कुमार आदि उपस्थित थे।