अफगानिस्तान-ताजिकिस्तान में हिली धरती, रिक्टर स्केल पर 6.8 थी तीव्रता, चीन से सटे इलाकों में भी हुआ असर
नई दिल्ली. एक बड़ी खबर के अनुसार अफगानिस्तान (Afghanistan) और तजाकिस्तान (Tajakistan) में आज यानी गुरुवार को भूकंप (Erathquake) के तेज झटके महसूस किए गए हैं। उधर रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 6.8 मापी गई है।
वहीं मिली रिपोर्ट्स के मुताबिक, भूकंप का असर चीन से सटे इलाकों तक भी हुआ है। मामल पर US जियोलॉजिकल सर्वे के मुताबिक, तजाकिस्तान में आज सुबह 6:07 बजे 6.7 तीव्रता का एक भयंकर भूकंप आया। इसका केंद्र फैजाबाद से 265 किलोमीटर दूर बताया जा रहा है। इसका केंद्र अफगान-चीन बॉर्डर पर गोर्नो-बदख्शां प्रांत में बताया गया है।
इधर चीन भूकंप नेटवर्क केंद्र के अनुसार, भूकंप की तीव्रता 7.2 थी और इसकी गहराई 10 कि.मी थी। अब तक किसी तरह के जानमाल के नुकसान की कोई खबर नहीं है। जानकारी हो कि, इससे पहले भी अफगानिस्तान में ऐसे ही तेज भूकंप के झटके महसूस हुए थे। वहीं बीते 13 फरवरी की सुबह 6 बजकर 47 मिनट पर आए भूकंप की तीव्रता तब 4.3 थी। हालांकि, इसमें किसी तरह का कोई भी नुकसान नहीं हुआ था।