पंजाब

पीसी ज्वैलर में 75 लाख के गहनों की चोरी सॉल्व, अकाऊंटेंट ही निकला चोर

लुधियाना: पुलिस कमिश्नर मनदीप सिंह सिद्धू आईपीएस की सुपरविजन में पुलिस ने 75 लाख की चोरी सॉल्व की है। लुधियाना इन्वेस्टिगेशन टीमों ने 15 फरवरी को सिविल लाइन में रानी झांसी रोड पर स्थित पीसी ज्वैलर में हुई 74 लाख 64 हजार 672 के सोने चांदी डायमंड के गहनों की चोरी को सुलझाते आरोपी को गिरफ्तार किया है। जिस संबंध में जानकारी प्रेसवार्ता के दौरान सांझा करते सीपी ने बताया आरोपी और कोई नहीं बल्कि ज्वैलर शोरूम का अकाउंटेंट ही निकला। जिसकी पहचान राजेश नगर हैबोवाल के रहने वाले दीपक बंसल के रूप में है।

आरोपी दीपक जोकि ज्वेलर शोरूम में 3 साल से अकाउंटेंट का काम करता था। जिसके चलते शोरूम एवं स्ट्रांग रूम की चाबी जहां कीमती गहने पड़े होते थे दीपक के पास पड़ी रहती थी। जिसका फायदा उठाते आरोपी ने 15 फरवरी की रात को शोरूम से चोरी की वारदात को अंजाम दिया। चोरी संबंधी जब पुलिस को सूचना मिली तो डिवीजन आठ में मामला दर्ज कर टीमें गठित कर मामले को ट्रेस करने के लिए लगाई गई। आरोपी घटना के बाद नेपाल फरार हो गया था। जैसे ही लुधियाना वापिस आया तो सफलतापूर्वक सीआईए ने बीते दिन आरोपी को मोटरसाइकिल पर सवार हो चोरी के गहने बेचने के लिए जाते हुए धांधरा रोड से काबू कर लिया। जिसके कब्जे से उक्त बाइक व 75 लाख कीमत के एक किलो गहने बरामद किए गए। आगे की पूछताछ के लिए आरोपी को रिमांड पर लिया गया है।

Related Articles

Back to top button