MP में 27 फरवरी तक छाएंगे बादल ,हल्की बारिश के भी आसार
भोपाल : मध्यप्रदेश में अगले 4 दिन यानि, 27 फरवरी तक बादल छाए रहेंगे। वहीं, कुछ जगह हल्की बारिश भी हो सकती है। भोपाल, इंदौर, जबलपुर और ग्वालियर में भी मौसम बदला रहेगा। ऐसा हवा का रुख बदलने से होगा। इसके बाद तेज गर्मी शुरू होगी। मार्च के दूसरे सप्ताह में लू चलने की संभावना भी है।
भोपाल में 24, 25, 26 और 27 फरवरी को बादल छाए रहेंगे। इससे दिन का पारा 31 से 33 डिग्री के बीच रहेगा। वहीं, रात में तापमान 13-14 डिग्री दर्ज किया जाएगा। पिछले सप्ताह के आंकड़ों पर नजर दौड़ाए तो दिन-रात के तापमान में 4 से 5 डिग्री तक की गिरावट होगी। भोपाल में 22 फरवरी को अधिकतम तापमान 35.2 डिग्री पर पहुंच गया था। फरवरी में 12 साल में यह चौथी बार दिन का सबसे ज्यादा तापमान था। मौसम विशेषज्ञ पीके साहा ने बताया कि अगले दो तीन दिन तक दिन और रात के तापमान में ऐसा ही उतार-चढ़ाव होने की संभावना है। तीन दिन बाद बादल छाने और बूंदाबांदी या हल्की बारिश होने की संभावना है।