![](https://dastaktimes.org/wp-content/uploads/2023/02/MHA-strict-in-Ajnala-case-detailed-report-sought-from-Punjab-Police-by-this-evening-585x390-1.jpg)
नई दिल्ली: अजनाला में गुरुवार को अमृतपाल सिंह के समर्थकों ने जिस तरह से थाने पर धावा बोला और उसके बाद सरकार से अपनी बात मनवाते हुए अपने साथी को रिहा कराया, केंद्रीय गृह मंत्रालय ने इसे गंभीरता से लिया है।
होम मिनिस्ट्री (MHA) ने पंजाब पुलिस और इंटेलिजेंस ब्यूरो (आईबी) से रविवार शाम तक विस्तृत रिपोर्ट तलब की है। केंद्र ने पूछा है कि संभावित हिंसा रोकने के लिए पंजाब पुलिस का क्या एक्शन प्लान था।