पंजाब में खालिस्तान समर्थकों का आतंक ! कैप्टन अमरिंदर बोले- AAP सरकार हुई नाकाम, केंद्र ले जिम्मेदारी
चंडीगढ़: पंजाब के अजनाला में हुई हिंसा और विरोध को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने राज्य की आम आदमी पार्टी (AAP) सरकार पर हमला बोला है। उन्होंने कहा कि कानून व्यवस्था संभालने में AAP सरकार नाकाम रही है। ऐसे में केंद्र सरकार इसकी जिम्मेदारी उठा सकती है। अमरिंदर सिंह ने कहा कि रोज़ाना पंजाब में ड्रोन पकड़े जा रहे हैं, ऐसी स्थिति में केंद्र सरकार को पंजाब की सुरक्षा व्यवस्था एक जिम्मा लेना चाहिए।
बता दें कि, आज रविवार (26 फ़रवरी) को भारतीय सरहद पर तैनात सीमा सुरक्षा बल (BSF) के जवानों ने एक पाकिस्तानी ड्रोन को मार गिराया। ड्रोन अमृतसर के गांव शाहजादा के निकट के क्षेत्र में पाकिस्तान से भारतीय इलाके में प्रवेश कर रहा था, तभी जवानों ने अपनी कार्रवाई की और उसे मार गिराया। बता दें कि बीते गुरुवार को अजनाला थाने में खालिस्तान समर्थक घुस आए थे। हजारों की तादाद में लोगों ने पुलिस टीम पर हमला कर दिया। इस दौरान खालिस्तानी समर्थक संगठन वारिस पंजाब दे के समर्थकों की पुलिस टीम से खूनी संघर्ष हुआ। ये लोग अपने संगठन के अध्यक्ष अमृतपाल सिंह के खिलाफ दर्ज FIR और साथी तूफान सिंह की गिरफ्तारी का विरोध कर रहे थे। इस दौरान हिंसक भीड़ थाने में घुस गई और इस हमले आधा दर्जन पुलिसकर्मी जख्मी हो गए।
बता दें कि, इससे पहले अमरिंदर सिंह ने खालिस्तान के मुद्दे पर भगवंत मान सरकार को घेरा था। उन्होंने आशंका जताई थी कि दुबई निवासी अमृतपाल को पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी ISI की शह पर पंजाब में वापस खालिस्तान का मुद्दा भड़काने के लिए पहुंचाया गया है। कैप्टन ने कहा कि अमृतपाल सिंह का पूरा परिवार दुबई में रहता है। पंजाब सरकार को इसकी जांच करनी चाहिए कि इसका मकसद क्या है। कानून-व्यवस्था राज्य का विषय है। पंजाब सरकार इस मामले में कुछ नहीं कर रही।