मुरादाबादः अब गर्भवती महिलाओं को अल्ट्रासाउंड के लिए अस्पतालों में भटकने से निजात मिलेगी. एक मार्च से ही ई-पर्ची की सहायता से वह अपने नजदीकी अस्पताल या केंद्र में निःशुल्क अल्ट्रासाउंड की सुविधा का लाभ उठा सकेंगी. बता दें कि सीएचसी पर गर्भवती महिलाओं को अगले माह प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान दिवस पर अल्ट्रासाउंड के लिए ई-वाउचर मिलेगा. इसकी मदद से महिलाएं निजी अल्ट्रासाउंड सेंटर पर जाकर निःशुल्क जांच करा सकेंगी.
जिले में अभी तक केवल महिला अस्पताल में मुफ्त अल्ट्रासाउंड की व्यवस्था थी. वह भी आठ माह से रेडियोलाजिस्ट के स्थानांतरित होने से बंद हो गई है. महिला अस्पताल के लिए रेडियोलाजिस्ट की मांग की गई है. साथ ही सामुदायिक-प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर आने वाली गर्भवती महिलाओं के अल्ट्रासाउंड ई-वाउचर की मदद से कराए जाएंगे.
सीएमओ एमसी गर्ग ने बताया कि जिले में जहां सरकारी अस्पतालों में अल्ट्रासाउंड की व्यवस्था नहीं है, वहां ई-वाउचर की मदद से प्राइवेट अस्पताल में निःशुल्क अल्ट्रासाउंड गर्भवती करा सकेंगी. नई व्यवस्था के लागू होने से ग्रामीण क्षेत्र से अल्ट्रासाउंड के लिए आने वाली गर्भवती महिलाओं को बार-बार परेशान नहीं होना पड़ेगा. गर्भवती की सुविधा के लिए स्वास्थ्य विभाग की ओर से यह पहल की गई है. जांच का पूरा खर्च एनएचएम के तहत उठाया जाएगा.
गर्भवती महिला को पहले नजदीकी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में जाकर अपना नाम व फोन नंबर बताना होगा. वहां सीएचसी पर एक ई-वाउचर जनरेट होगा. इस वाउचर को जब लाभार्थी नजदीकी प्राइवेट अस्पताल या केंद्र में जांच के लिए लेकर जाएगी तो उसके फोन नंबर पर एक ओटीपी आएगा. जब लाभार्थी ओटीपी बताएगी, तभी संचालक अल्ट्रासाउंड कर पाएंगे.