मेघालय : मेघालय में मंगलवार की सुबह 3.7 तीव्रता का भूकंप आया। इससे कुछ घंटे पहले तड़के 3 बजे पर मणिपुर में भूकंप आया था। यानी नॉर्थ ईस्ट में 5 घंटे से भी कम समय में ये भूकंप का तीसरा झटका था। नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी के मुताबिक मेघालय के तुरा (Tura) में मंगलवार तड़के रिक्टर पैमाने पर 3.7 तीव्रता का भूकंप आया। तुरा से 59 किमी उत्तर में सुबह 6.57 बजे भूकंप के झटके महसूस किए गए थे।
नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी (NCS) के मुताबिक भूकंप की गहराई 29 किलोमीटर है। भूकंप 28-02-2023 की सुबह 06:57:18 IST के वक्त 3.7 तीव्रता वाला आया। इसकी अक्षांश: 26.04 और लंबाई 90.11, गहराई: 29 किमी है।”
मंगलवार को रिपोर्ट किया जाने वाला पूर्वोत्तर क्षेत्र (नॉर्थ ईस्ट) में यह दूसरा भूकंप है। नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी के मुताबिक इससे पहले मंगलवार के तड़के मणिपुर के नोनी जिले में 3.2 तीव्रता का भूकंप आया था। भूकंप तड़के करीब 2 बजकर 46 मिनट पर 25 किलोमीटर की गहराई में आया था।