उत्तर प्रदेशराज्य
निकाय चुनाव 2023ः मेयर और अध्यक्ष की सीटों पर नए सिरे से होगा आरक्षण, संशोधन के लिए जल्द पास होगा प्रस्ताव
लखनऊ : उत्तर प्रदेश में होने वाले निकाय चुनाव की सीटों का आरक्षण ट्रिपल टेस्ट के आधार पर करने के लिए नगर निगम और पालिका परिषद अधिनियम में संशोधन किया जाएगा। जल्द ही कैबिनेट से इस प्रस्ताव को पास कराने की तैयारी की जा रही है। इस प्रस्ताव के पास होने से मेयर और अध्यक्ष की सीटों का आरक्षण पूरी तरह से बदल जाएगा।
सूत्रों के अनुसार, हाईकोर्ट के आदेश पर गठित UP राज्य स्थानीय निकाय समर्पित पिछड़ा वर्ग आयोग ने सभी जिलों का सर्वे करते हुए रिपोर्ट तैयार की है। इस रिपोर्ट को जल्द ही मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को सौंपा जाएगा। इसके आधार पर पिछड़े वर्गों की हिस्सेदारी तय की जाएगी। आरक्षण करने से पहले नगर विकास विभाग आयोग की रिपोर्ट से सुप्रीम कोर्ट को अवगत कराएगा। दरअसल, सुप्रीम कोर्ट ने राज्य सरकार को 31 मार्च तक का समय दिया था।