रूसी आसमान में UFO! फ्लाइट्स बंद, 200 किलोमीटर तक दौड़े लड़ाकू विमान
मॉस्को: रूस के आसमान में एक यूएफओ जैसी चीज उड़ती हुई दिखाई दी. जब लोगों ने इसकी जानकारी दी तो शहर में सभी फ्लाइट्स के ऑपरेशन्स को अस्थायी रूप से रद्द कर दिया गया है. यह मामला रूस के शहर सेंट पीटर्सबर्ग का है. यहां पर अगले आदेश तक सभी फ्लाइट्स को दोपहर बंद कर दिया गया है. बताया जा रहा है कि यहां पर आसमान में एक ड्रोन जैसी चीज देखी गई है जो कि शहर की तरफ आ रही थी.
रूस की सरकारी न्यूज एजेंसी TASS के अनुसार पुलकोवो एयरपोर्ट से 200 किलोमीटर तक के एयरस्पेस को बंद कर दिया गया है. बताया जा रहा है कि फ्लाइट्स का यह सस्पेंशन मंगलवार दोपहर डेढ़ बजे तक रहेगा. हालांकि प्रशासन की ओर से फ्लाइट्स को बंद करने का कोई कारण सार्वजनिक नहीं किया गाय है.
एक टेलीग्राण चैनल ने कहा है, ‘सेंट पीटर्सबर्ग से करीब 180 किलोमीटर दूर एक अज्ञात वस्तु हवा में उड़ते हुए देखी गई थी. यह एक मिलेट्री एरिया के पास देखा गया था.’ चैनल ने कहा, ‘पुलकोवो एयरपोर्ट पर जो कि सेंट पीटर्सबर्ग में स्थित है, पर सभी फ्लाइट्स के ऑपरेशन्स को बंद कर दिया गया है. यह बंद की कार्रवाई डिफेंस मिनिस्ट्री के सिफारिश पर की गई है. ‘