उत्तराखंड

भगवंत ग्लोबल विश्वविद्यालय का चतुर्थ दीक्षांत समारोह हुआ आयोजित, 170 छात्र-छात्राओं को प्रदान की गयी उपाधि

कोटद्वार : भगवंत ग्लोबल विश्वविद्यालय में ‘चतुर्थ दीक्षांत समारोह 2023’ शांतिपूर्ण ढंग से समापन । कोटद्वार भाबर स्थित भगवंत ग्लोबल विश्वविद्यालय में चतुर्थ दीक्षांत समारोह 2023 का शुभारंभ मुख्य अतिथि प्रो. एमएस रावत कुलपति, श्री देव सुमन उत्तराखण्ड, डॉ. अनिल सिंह कुलाधिपति, बीजीयू, डॉ. विश्वपाल जयंत व डॉ. लोकेश बंसल विशिष्ट अतिथि व प्रो. पीएस राणा द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया। भगवंत ग्लोबल विश्वविद्यालय के डीन प्रो. पीएस राणा ने सभी अतिथियों का स्वागत किया व उन्हें स्मृति चिन्ह भेंट किया। उन्होंने भगवंत ग्लोबल विश्वविद्यालय की गत वर्ष की रिपोर्ट पढ़ी।

दीक्षांत समारोह में मुख्य अतिथि द्वारा 170 (64 डिप्लोमा, 63 स्नातक व 43 स्नातकोत्तर उपाधि) सफल छात्र-छात्राओं को उपाधि प्रदान की गयी जिनमें से 15 छात्र-छात्राओं को स्वर्ण पदक व प्रशस्ति पत्र प्रदान कर पुरस्कृत किया गया। कुलाधिपति व अध्यक्ष द्वारा उपाधि प्राप्त छात्रों को उपाधि प्राप्त करने हेतु बधाई दी गयी, उन्हें जीवन में नया करने का संकल्प लेकर व दीक्षांत प्रतिज्ञा उच्चारितकर दोहरायी गयी। मुख्य अतिथि द्वारा सभी उपाधि प्राप्त छात्र-छात्राओं को प्राप्त ज्ञान को जीवन में उतारने का संकल्प लेने को कहा गया । उन्होंने विवेकानन्द जी के विचारों से सीख लेने का भी आव्हान किया गया।

विशिष्ट अतिथि डॉ. जयंत सरस्वती द्वारा छात्रों के जीवन में उपयोगी ज्ञान का संकल्प से शक्ति का संदेश दिया गया। विशिष्ट अतिथि डॉ. लोकेश बंसल द्वारा छात्रों के जीवन में आने वाली चुनौतियों का सामना करने हेतु तैयार रहने का सुझाव दिया गया। कार्यक्रम के अंत में भगवंत ग्लोबल विश्वविद्यालय के डीन द्वारा अतिथियों का धन्यवाद ज्ञापित किया गया। शैक्षणिक शोभायात्रा में कुलाधिपति, मुख्य अतिथि, डीन व विशिष्ट अतिथियों के अलावा डॉ. सर्वानन, डॉ. पुष्पनील वर्मा, डॉ. आदित्य शर्मा , डॉ. सचिन सिंहल, डॉ. कावेन्द्र कुमार, डॉ. अनुराग शर्मा, डॉ. हेमन्त तोमर आदि विद्वान सम्मिलित हुए।

Related Articles

Back to top button