रामचरितमानस जलाने के बाद अब शौचालय की दीवारों पर लिखी चौपाइयां, इलाके में भारी पुलिसबल तैनात
रायबरेली: श्रीराम चरित मानस की चौपाई को लेकर विवाद अभी भी थमा नहीं है. अब उत्तर प्रदेश के रायबरेली में नया बखेड़ा खड़ा हो गया है. यहां पिछड़ा वर्ग से संबंधित लोगों ने गांव के स्कूल में शौचालय की दीवार पर रामचरितमानस की चौपाइयां लिखवा दी है. सोशल मीडिया पर संबंधित तस्वीरें वायरल होने के बाद यहां हंगामा शुरू हो गया है. वहीं हालात को देखते हुए गांव में पुलिस बल तैनात कर दिया गया है. खुद पुलिस अधीक्षक रायबरेली ने मौका मुआयना किया है.
रिपोर्ट के अनुसार, मामला जगतपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले बेहिखोर गांव का है. इसके लिए पिछड़ा वर्ग से जुड़े लोगों ने गांव में सनातन धर्म और ब्राह्मण समाज के खिलाफ बाकायदा बैठकें भी की. इसके बाद विवाद की स्थिति पैदा हो गई. कई लोगों ने बैठकों और शौचालय की दीवार पर लिखी चौपाइयों की तस्वीरें खींचकर पुलिस और सीएम योगी आदित्यनाथ को टैग करते हुए सोशल मीडिया पर डाल दिया. वहीं, पुलिस मामले की खबर मिलते ही हरकत में आ गई.
आनन फानन में मौके पर पहुंच कर पुलिस ने उन चौपाइयों पर पुताई कराई और गांव में पुलिस फोर्स की तैनाती कर दी. पुलिस ने इस मामले में लगभग आधा दर्जन लोगों के खिलाफ संबंधित धाराओं में केस दर्ज करते हुए कई लोगों को अरेस्ट भी किया है. पुलिस ने इस गिरफ्तारी की तो पुष्टि की, मगर यह बताने से मना कर दिया कि कितने और कौन कौन लोगों को अरेस्ट किया गया है.